
Share Market Open: 4 दिन की गिरावट पर लगा ब्रेक, शुरुआती कारोबार में चढ़ा Powergrid, ITC स्टॉक
AajTak
इससे पहले लगातार दो दिन बाजार में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली थी. सप्ताह के पहले दिन सोमवार को कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 953.70 अंक (1.64 फीसदी) की गिरावट के साथ 57,145.22 अंक पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 311.05 अंक (1.80 फीसदी) गिरकर 17,016.30 अंक पर रहा था. सोमवार को बाजार लगातार चौथे दिन गिरावट का शिकार हुआ था.
Stock Market Today: पिछले चार दिनों में सेंसेक्स में 3000 अंकों से ज्यादा की गिरावट के बाद मंगलवार को घरेलू बाजार रिकवरी की राह पर हैं. बाजार को शुरुआती कारोबार में लो लेवल पर हो रही खरीदारी से सपोर्ट मिलता दिख रहा है. इस कारण कारोबार शुरू होते ही बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) दोनों मजबूत हो गए. बाजार को पावरग्रिड कॉरपोरेशन, एनटीपीसी, आईटीसी, इंफोसिस जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी से भी मदद मिल रही है.
प्री-ओपन सेशन में इतनी रिकवरी
घरेलू बाजार आज प्री-ओपन सेशन (Pre-Open Session) में रिकवरी करने में सफल रहा. प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स करीब 230 अंक की बढ़त के साथ 57,375 अंक के पास कारोबार कर रहा था. एनएसई निफ्टी करीब 95 अंक मजबूत होकर 17,110 अंक के पार कारोबार कर रहा था. वहीं, सिंगापुर में एसजीएक्स निफ्टी (SGX Nifty) का फ्यूचर कांट्रैक्ट सुबह के नौ बजे 33 अंक की तेजी के साथ 17,054 अंक पर कारोबार कर रहा था. इससे संकेत मिल रहा था कि घरेलू बाजार आज कारोबार की ठीक शुरुआत कर सकता है. सुबह के 09:20 बजे सेंसेक्स करीब 430 अंक की तेजी के साथ 57,575 अंक के पास कारोबार कर रहा था था. वहीं निफ्टी 130 अंक से ज्यादा मजबूत होकर 17,150 अंक के पास पहुंच चुका था.
सोमवार को भी बिखरा था बाजार
इससे पहले लगातार दो दिन बाजार में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली थी. सप्ताह के पहले दिन सोमवार को कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 953.70 अंक (1.64 फीसदी) की गिरावट के साथ 57,145.22 अंक पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 311.05 अंक (1.80 फीसदी) गिरकर 17,016.30 अंक पर रहा था. सोमवार को बाजार लगातार चौथे दिन गिरावट का शिकार हुआ था. इससे पहले पिछले सप्ताह के आखिरी दिन 23 सितंबर को भी बाजार में बड़ी गिरावट आई थी. शुक्रवार को कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 1,020.80 अंक (1.73 फीसदी) गिरकर 58,098.92 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी 302.45 अंक (1.72 फीसदी) के नुकसान के साथ 17,327.35 अंक पर रहा था. बाजार पिछले सप्ताह बुधवार से हर सेशन में गिरावट का शिकार हो रहा है. पिछले सप्ताह सेंसेक्स करीब 750 अंक के नुकसान में रहा था.
ग्लोबल मार्केट में गिरावट हावी

India-China Export: भारत ने किया कमाल... चीन को निर्यात में 67% की उछाल, ड्रैगन को भेजी गईं ये चीजें
भारत एक्सपोर्ट सेक्टर में तरक्की हासिल कर रहा है. अमेरिका के साथ ही चीन को भी भारत ने बहुत से समान भेजे हैं. दिसंबर महीने में भारत ने चीन को 67 फीसदी ज्यादा एक्सपोर्ट किया है.












