
Share Market Open: बढ़त के साथ ओपन हुआ शेयर मार्केट, मारुति और सन फार्मा के शेयरों में तेजी
AajTak
Share Market Open: भारतीय शेयर बाजार आज ग्रीन इंडेक्स के साथ ओपन हुआ है. एशिया बाजारों में मिले-जुले संकेत नजर आ रहे हैं.
ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) आज (मंगलवार, 25 अक्टूबर) बढ़त के साथ ओपन हुआ. दिवाली से पहले के हफ्ते में बाजार में तेजी देखने को मिली थी. दिवाली के बाद भी मार्केट उस रफ्तार को बरकरार रखने में सफल नजर आ रहा है. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों ही हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं.
शेयरों में तेजी
09:16 बेज सेंसेक्स 140.15 अंक या 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 59,971.81 पर और निफ्टी 32.40 अंक या 0.18 फीसदी चढ़कर 17,763.20 पर था. लगभग 882 शेयरों में तेजी आई, 852 शेयरों में गिरावट देखने को मिली और 76 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
निफ्टी पर आईसीआईसीआई बैंक, आयशर मोटर्स, सन फार्मा, मारुति सुजुकी और अपोलो हॉस्पिटल्स टॉप गेनर की लिस्ट में थे. यूपीएल, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक और पावर ग्रिड कॉर्प के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. हैवीवेट शेयरों में भी मिक्स्ड ट्रेंड नजर आ रहा है. सेंसेक्स 30 के 15 शेयर हरे निशान में तो 15 लाल निशान में हैं.
कारोबार में मिक्स्ड ट्रेड
आज कारोबार में मिक्स्ड ट्रेंड नजर आ रहा है. बैंकिंग और फाइनेंसियल शेयरों पर दबाव दिख रहा है. निफ्टी ऑटो इंडेक्स में मजबूती देखने को मिली है. ये एक फीसदी सी अधिक ऊपर चढ़ा है. आईटी, फार्मा और मेटल इंडेक्स हरे निशान में नजर आ रहे हैं. लेकिन रियल्टी और एफएमसीजी इंडेक्स लाल रंग में दिख रहे हैं.













