
Shahid Kapoor से Deepika Padukone तक, फिल्मों के लिए इन बॉलीवुड एक्टर्स ने घटाई अपनी फीस
AajTak
कभी-कभी अपनी फिल्मों को बचाने के लिए एक्टर्स को आगे आना पड़ता है. कभी-कभी ऐसा भी होता है कि किसी फिल्म में काम करने का एक्टर्स का जूनून ऐसा हो कि वह किसी भी कीमत पर उसका हिस्सा होना चाहते हैं. भले ही इसका मतलब है फीस ना लेना, उसे घटा देना या फिर टोकन के रूप में चंद रुपए लेना. आज हम आपको ऐसे ही एक्टर्स के बारे में बता रहे हैं.
कभी-कभी अपनी फिल्मों को बचाने के लिए एक्टर्स को आगे आना पड़ता है. कभी-कभी ऐसा भी होता है कि किसी फिल्म में काम करने का एक्टर्स का जूनून ऐसा हो कि वह किसी भी कीमत पर उसका हिस्सा होना चाहते हैं. भले ही इसका मतलब है फीस ना लेना, उसे घटा देना या फिर टोकन के रूप में चंद रुपए लेना.
सोनम कपूर ने फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' में बीरो का रोल निभाने के लिए महज 11 रुपए लिए थे. डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने अपनी ऑटोबायोग्राफी The Stranger in the Mirror में इस बारे में बताया है.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.












