
Shahid Kapoor की बहन Sanah Kapur की शादी का जश्न, रत्ना पाठक-सुप्रिया पाठक ने अपने डांस से जमाया रंग
AajTak
शाहिद कपूर की बहन सना कपूर आज दुल्हन बनने वाली हैं. सना एक्टर मनोज पाहवा और सीमा पाहवा के बेटे के मयंक पाहवा के साथ शादी रचा रही हैं. उनकी प्री-वेडिंग सेरेमनी के वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की बहन सना कपूर आज 2 मार्च को अपनी नई जिंदगी का आगाज करने जा रही हैं. सना की आज शादी है. शादी से पहले उनके प्री वेडिंग फेस्टिविटीज के कई अनसीन वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाए हुए हैं. सना के प्री वेडिंग सेरेमनी के वायरल वीडियो में रत्ना पाठक और सुप्रिया पाठक सना के साथ जमकर डांस करती हुई नजर आ रही हैं.
More Related News













