
Shah Rukh Khan Birthday: फैंस से मुलाकात करेंगे शाहरुख खान, बनाया खास प्लान
AajTak
शाहरुख खान ने 2 नवंबर को मुंबई के बांद्रा के बालगंधर्व रंगमंदिर में एक विशेष फैन मीट का आयोजन किया है, जिसमें केवल फैनक्लब के मेंबर्स को एंट्री मिलेगी. इस खास दिन शाहरुख खान अपने घर मन्नत आने का प्लान भी बना रहे हैं.
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान 2 नवंबर यानी आज अपना 60वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. बीती रात से ही किंग खान का बर्थडे मनाने फैंस उनके घर मन्नत के बाहर जमा हो गए, हालांकि इस समय वहां रेनोवेशन का काम चल रहा है. वहीं फैंस के लिए किंग खान ने एक खास प्लान तैयार किया है.
दरअसल सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपने बर्थडे यानी 2 नवंबर के दिन शाम 4 बजे बांद्रा स्थित बालगंधर्व रंगमंदिर में एक खास फैन मीट की योजना बनाई है. जहां पर सुपरस्टार अपने फैंस के साथ मुलाकात करेंगे.
सिर्फ शाहरुख के फैंस आएंगे इस खास इवेंट के लिए जो पास है वो सारे फैनक्लबों को वितरित कर दिए गए हैं और खास बात ये है कि इस कार्यक्रम में सिर्फ फैेंस ही शामिल होंगे. मीडिया या बिना पास वाले किसी भी व्यक्ति को अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी. सूत्रों के मुताबिक, टिकट दोपहर में रेड चिलीज के ऑफिस से दिए जाएंगे.
इसके अलावा सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि मन्नत के कर्मचारियों को गेट के पास वाली बालकनी साफ करने और सभी व्यवस्थाएं करने के लिए कहा गया है, जहां से शाहरुख अपने फैंस को सिग्नेचर स्टाइल में बांहें फैलाते हुए प्यार लुटाते हैं. घर में चल रहे रेनोवेशन के कारण, ऐसा कहा जा रहा है कि शाहरुख कल इस कार्यक्रम के बाद 'मन्नत' में आ सकते हैं.
शाहरुख ने अपने हालिया #ASKsrk सेशन में मजाक में यह भी कहा था कि वह अपने जन्मदिन पर मन्नत में होंगे, लेकिन एक 'हार्ड हैट' के साथ. हालांकि, उन्होंने पिछले साल ऐसा नहीं किया था, इसलिए कई फैंस को लगता है कि वह उनका अभिवादन नहीं करेंगे और सिर्फ अपनी फैन मीट करेंगे. देखना होगा कि फैंस शाहरुख का दीदार मन्नत से कर पाते हैं या नहीं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











