
Shah Rukh Khan संग काम करने से किया Sushmita Sen ने इनकार, खफा हुए किंग खान, वीडियो वायरल
AajTak
शाहरुख ने ये वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. इसमें वे सुष्मिता सेन संग चैट करते नजर आ रहे हैं. वे सुष्मिता को किसी प्रोजेक्ट के लिए अप्रोच कर रहे हैं. लेकिन सुष्मिता अन्य प्रोजेक्ट्स में बिजी होने का हवाला देकर उनके साथ काम करने से मना कर देती हैं.
शाहरुख खान बॉलीवुड के ऐसे सुपरस्टार हैं जिनकी फैन फॉलोइंग दुनियाभर में फैली हुई है. एक्टर की फिल्में पिछले कुछ समय से ज्यादा कमाल नहीं कर पाई हैं. ऐसे में उनकी मूवी पठान की रिलीज का इंतजार फैंस काफी समय से कर रहे हैं. एक्टर इस समय अपने ओटीटी डेब्यू को लेकर भी चर्चा में हैं. डिज्नी+ हॉटस्टार में शाहरुख के कई सारे ऐड सामने आते रहते हैं. अब शाहरुख का एक और ऐड सामने आया है. इसमें वे सुष्मिता सेन से खफा नजर आ रहे हैं.
सुष्मिता संग शाहरुख की चैट
शाहरुख ने ये वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. इसमें वे सुष्मिता सेन संग चैट करते नजर आ रहे हैं. वे सुष्मिता को किसी प्रोजेक्ट के लिए अप्रोच कर रहे हैं. लेकिन सुष्मिता अन्य प्रोजेक्ट्स में बिजी होने का हवाला देकर उनके साथ काम करने से मना कर देती हैं. शाहरुख इस बात पर खफा हो जाते हैं. वीडियो में सुष्मिता की इस ना से शाहरुख के चेहरे पर मायूसी साफ देखी जा सकती है. लेकिन सुष्मिता भले ही ना कह देती हैं मगर वे शाहरुख को मायूस नहीं होने देतीं. वे कहती हैं कि अगले साल वे पक्का शाहरुख खान संग काम करना चाहेंगी.
We're just going to stay Sussshhhh on this one 😋 @iamsrk #ThodaRukShahRukh pic.twitter.com/2hr5FZOQFp
डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने भी वीडियो शेयर किया है और कैप्शन में लिखा- हम लोग तो इस मामले में सिर्फ चुप ही रहना चाहेंगे. @iamsrk #ThodaRukShahRukh. शाहरुख खान के इस नए ऐड सीक्वेंस में अजय देवगन, सलमान खान और अनुराग कश्यप भी नजर आ चुके हैं. शाहरुख और सुष्मिता की बात करें तो दोनों साल 2004 में फिल्म मैं हूं ना में नजर आए थे. इसके अलावा साल 2010 में आई सुष्मिता की फिल्म दुल्हा मिल गया में भी शाहरुख की स्पेशल अपीयरेंस थी.

धुरंधर के रिलीज होते ही अक्षय खन्ना अपनी धंसू एक्टिंग और अपनी शानदार एंट्री डांस को लेकर खूब छाए रहे. जितने लोगों को अक्षय खन्ना की एंट्री पसंद आई, उतना ही उनका एंट्री सॉन्ग लोगों के दिलों पर छा गया. अब एक बार फिर इस गाने को लाइव सुनने का वक्त आ गया है. क्योंकि इस गाने के सिंगर फ्लिपराजी जल्द ही इंडिया आने वाले हैं और अपना जादू एक बार फिर बिखेरने को तैयार हैं.












