
SBI Q1 Results: 3 महीने में SBI को हुआ कितना घाटा, आखिर क्यों कम हुआ मुनाफा?
AajTak
जून 2022 तिमाही नतीजे आने से एक दिन पहले शुक्रवार 5 अगस्त को SBI के शेयरों में बिकवाली का रुझान देखने को मिला था. बीएसई पर SBI के शेयर गिरकर 530.65 रुपये भाव पर क्लोज हुए थे. SBI के NPA में सुधार हुआ है. SBI के NPA में सुधार हुआ है. बैंक का ग्रॉस NPA पिछले वर्ष के 5.32 फीसदी से सुधरकर इस वित्त वर्ष की तिमाही में 3.91 फीसदी पर आ गया है.
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के आंकड़े जारी कर दिए हैं. SBI को पहली तिमाही में नुकसान झेलना पड़ा है. पिछले वित्त वर्ष की तिमाही के मुकाबले इस साल SBI का नेट प्रॉफिट 7 फीसदी कम होकर 6,068 करोड़ रुपये रहा है. SBI ने शनिवार को शेयर बाजारों को दी गई जानकारी में कहा कि एक साल पहले की तिमाही (अप्रैल-जून) में उसे 6,504 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. आय घटने से बैंक के मुनाफे में गिरावट आई है.
नेट इंटरेस्ट इनकम बढ़ा
SBI ने बताया कि उसका नेट इंटरेस्ट इनकम (NIE) इस वर्ष की पहली तिमाही में 27,638 करोड़ से बढ़कर 31,196 करोड़ हो गया है. देश के सबसे बड़े बैंक ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में उसकी आय घटकर 74,998.57 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले साल समान अवधि में 77,347.17 करोड़ रुपये थी.
एनपीए में सुधार
हालांकि, SBI के NPA में सुधार हुआ है. बैंक का ग्रॉस NPA पिछले वर्ष के 5.32 फीसदी से सुधरकर इस वित्त वर्ष की तिमाही में 3.91 फीसदी पर आ गया है. इसी तरह नेट NPA भी पिछले वर्ष की जून तिमाही के 1.7 फीसदी से घटकर जून 2022 में 1.02 फीसदी हो गया है. जून 2022 तिमाही नतीजे आने से एक दिन पहले शुक्रवार 5 अगस्त को SBI के शेयरों में बिकवाली का रुझान देखने को मिला था. बीएसई पर SBI के शेयर गिरकर 530.65 रुपये भाव पर क्लोज हुए थे.
बैड लोन प्रावधान

बिहार में एक बार फिर से सत्ता में बदलाव हो चुका है. राज्य में भले ही मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं बदला हो, लेकिन सरकार की संरचना पूरी तरह से पलट गई है. कभी धुर-विरोधी रही राजद के साथ हाथ मिलाकर नीतीश कुमार आठवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं. हालांकि बीते 2 दशक के दौरान ज्यादातर समय भाजपा के साथ ही उनकी सरकार रही है. आइए जानते हैं कि उनकी अगुवाई में बिहार कितना बदला है...

इससे पहले सोमवार को बाजार ने गिरावट में शुरुआत करने के बाद शानदार वापसी की थी. सोमवार के कारोबार में एक समय 58,266.65 अंक के निचले स्तर तक गिरने के बाद सेंसेक्स ने वापसी की और 465.14 अंक यानी 0.80 फीसदी की छलांग लगाकर 58,853.07 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह निफ्टी 127.60 अंक (0.73 फीसदी) की बढ़त के साथ 17,525.10 अंक पर बंद हुआ था.

ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि रोजगार के मुद्दे पर नीतीश सरकार को घेरने वाले तेजस्वी, उनके साथ मिलकर युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए कैसे काम करते हैं. बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा था कि अगर उनकी सरकार बनती है तो पहली ही कैबिनेट बैठक में बिहार के 10 लाख युवाओं को नौकरी का आदेश देंगे.

Parle G Biscuit : 25 साल तक पारले-जी बिस्किट के छोटे पैकेट की कीमत चार रुपये ही रही. कंपनी ने इस कीमत को कैसे बरकरार रखा है, इसका पूरा गणित स्विगी के डिजाइन डायरेक्टर सप्तर्षि प्रकाश ने समझाया है. प्रकाश ने बताया कि पहले पारले-जी का छोटा पैकेट 100 ग्राम का आता था. कुछ साल बाद इसे घटाकर 92.5 ग्राम कर दिया गया.