
'Saat Samundar Paar' गाने पर Nia Sharma के किलर डांस मूव्ज, ग्लैमरस अंदाज से मची सनसनी
AajTak
निया शर्मा का नया म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है जोकि 90s के हिट डांस नंबर सात समंदर पार का रीक्रिएटिड वर्जन है. 1992 में आई सनी देओल और दिव्या भारती की फिल्म विश्वात्मा का ये सॉन्ग जबरदस्त हिट हुआ था. किसे पता था इस गाने का एक सेंसेशनल वर्जन भी हो सकता है. जिसने सोशल मीडिया पर तबाही मचा रखी है.
अपनी ग्लैमरस और सिजलिंग अदाएं दिखाकर एक बार फिर टीवी टाउन की पॉपुलर डीवा निया शर्मा सुर्खियों में बनी हुई हैं. निया शर्मा ने इंस्टा पर किलर डांस मूव्ज करते हुए वीडियो शेयर किया है. अगर आपने निया का ये सेंसुअस डांस एक्ट नहीं देखा तो आप जरूर पछताएंगे.
More Related News













