
'Sa Re Ga Ma Pa' की विनर बनीं Neelanjana Ray, ट्रॉफी के साथ मिला 10 लाख का इनाम
AajTak
'सा रे गा मा पा: म्यूजिक का त्योहार' शो का ग्रैंड फिनाले हो गया है. इस बार 19 साल की नीलांजना रे ने शो के विनर का खिताब अपने नाम किया है. नीलांजना ने अपनी ट्रॉफी के साथ एक खास फोटो भी फैंस के साथ शेयर की है.
पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा: म्यूजिक का त्योहार' को अपना विनर मिल गया है. शो की विनर 19 साल की नीलांजना रे बनी हैं. टैलेंटेड सिंगर को ट्रॉफी के साथ 10 लाख रुपये का इनाम भी मिला है. शो के विनर का खिताब अपने नाम करने के बाद नीलांजना ने अपनी एक पोस्ट के जरिए अपनी खुशी जाहिर की है.
More Related News













