
Russia-Ukraine War का असर, भारत में होने लगी पैनिक बाइंग, वायरल मैसेज है वजह
AajTak
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को लेकर WhatsApp पर कई अफवाहें वायरल हो रही हैं. एक ऐसे ही वायरल मैसेज में कहा जा रहा है कि इस जंग के कारण भारत में खाने के तेल की शॉर्टेज हो सकती है. इस कारण लोग पैनिक बाइंग कर रहे हैं.
रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine War) के बीच 24 फरवरी से चल रही जंग अब दुनिया भर में असर दिखाने लगी है. भले ही बम और बारूद भारत से हजारों किलोमीटर दूर बरस रहे हों, लेकिन जंग का बुरा प्रभाव यहां भी पड़ने लगा है. खबरों के अनुसार, यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद भारत में लोग पैनिक बाइंग (Panic Buying) करने लग गए हैं. खासकर खाने के तेल (Edible Oil) के मामले में लोग जरूरत से ज्यादा खरीदकर स्टॉक कर रहे हैं.
More Related News













