
Ruchi Soya Share: बाबा रामदेव के इस स्टॉक ने फिर किया कमाल, एक छलांग में निवेशक मालामाल
AajTak
Ruchi Soya Stock Price: पतंजलि आयुर्वेद की स्वामित्व वाली इस कंपनी के शेयर ने सोमवार को 20% के अपर सर्किट को हिट किया. रुचि सोया एडिबल ऑयल सेक्टर की प्रमुख कंपनियों में शुमार है.
योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) की अगुवाई वाली रुचि सोया (Ruchi Soya) के शेयरों में शुरुआती कारोबार में सोमवार को 20 फीसदी का उछाल देखने को मिला. इस तरह कंपनी के स्टॉक ने बिजनेस वीक के पहले ही दिन अपर सर्किट को हिट किया. कंपनी के शेयरों में इस उछाल से निवेशकों को कुछ मिनटों में ही बड़ा फायदा हो गया. पतंजलि आयुर्वेद (Patanjali Ayurveda) की स्वामित्व वाली रुचि सोया एडिबल ऑयल से जुड़ी प्रमुख कंपनियों में शामिल है.
इस वजह शेयरों में आया उछाल
कंपनी के बोर्ड ने 4,300 करोड़ रुपये के फॉलो-ऑन ऑफर (FPO) के लिए पिछले हफ्ते रेड हेयरिंग प्रॉस्पेक्ट्स (RHP) को अपनी मंजूरी दे दी. इससे कंपनी के स्टॉक में यह उछाल देखने को मिला है. कंपनी का FPO 24 मार्च को खुलेगा.
उछाल के साथ खुले शेयर
BSE पर कंपनी का शेयर (Ruchi Soya Share Price) शुक्रवार को 803.70 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था. सोमवार को कंपनी का स्टॉक 6.76 फीसदी की तेजी के साथ 858 रुपये पर खुला. इसके थोड़े ही देर बाद कंपनी का स्टॉक 20 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 964.4 रुपये पर पहुंच गया.
इस प्रकार शुरुआती कारोबार में रुचि सोया का स्टॉक (Ruchi Soya Stock) पांच दिन, 20 दिन, 50 दिन और 100 दिन के मुविंग एवरेज से ज्यादा पर ट्रेंड कर रहा था. हालांकि, यह 200 दिन के मुविंग एवरेज से नीचे है.













