
Ruchi Soya FPO: बाबा रामदेव की कंपनी में निवेश का मौका, 35% डिस्काउंट पर मिलेगा शेयर
AajTak
Ruchi Soya FPO Update: बाबा रामदेव की अगुवाई वाली रुचि सोया के एफपीओ को 24-28 मार्च के बीच सब्सक्राइब किया जा सकता है. कंपनी ने इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड तय कर दिया है.
एडिबल ऑयल सेक्टर की प्रमुख कंपनी रुचि सोया इंडस्ट्रीज (Ruchi Soya Industries) ने अपने फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) के लिए प्राइस बैंड की रविवार को घोषणा कर दी. कंपनी का 4,300 करोड़ रुपये का FPO 24 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. इस इश्यू को सब्सक्राइब करने की आखिरी तारीख 28 मार्च होगी.
रुचि सोया के आईपीओ का प्राइस बैंड (Ruchi Soya FPO Price Band)
रुचि सोया इंडस्ट्रीज (Ruchi Soya Industries) ने FPO के लिए 615-650 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. कंपनी ने स्टॉक फाइलिंग में बताया है कि कपंनी की इश्यू कमिटी ने एफपीओ के लिए 615 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस और 650 रुपये प्रति शेयर के कैप प्राइस को अपनी मंजूरी दे दी.
क्या होगा लॉट का साइज (Ruchi Soya FPO Lot Size)
स्टॉक फाइलिंग में कंपनी ने कहा है कि इस एफपीओ के लिए मिनिमम लॉट साइज 21 शेयरों का है. इसका मतलब है कि इस एफपीओ को सब्सक्राइब करने के लिए आपको कम-से-कम 21 शेयरों के लिए अप्लाई करना होगा.
35 फीसदी डिस्काउंट पर मिलेंगे शेयर













