
Retail Inflation: 7 महीने के रिकॉर्ड स्तर पर खुदरा महंगाई दर, RBI के दायरे से बाहर
AajTak
Retail Inflation in January 2022: जनवरी में खुदरा महंगाई दर आरबीआई के कंफर्ट जोन से ज्यादा रही. कंज्यूमर गुड्स और टेलीकॉम से जुड़ी कीमतों में उछाल की वजह से पिछले महीने खुदरा महंगाई दर आरबीआई के कंफर्टेबल टार्गेट से आगे निकल गई.
Retail Inflation in January 2022: जनवरी में भारत की खुदरा महंगाई दर आरबीआई के टार्गेट रेंज से आगे निकलते हुए 6.01 फीसदी पर पहुंच गई. इस तरह देखा जाए तो खुदरा महंगाई दर सात महीनों के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई. इससे पहले जून, 2021 में रिटेल इंफ्लेशन RBI के टार्गेट रेंज से ऊपर रहा था.
More Related News













