
RBI के ऐलान से पहले ही महंगा होने लगा कर्ज, इन 3 बैंकों ने आज से बढ़ा दी ब्याज दरें
AajTak
केनरा बैंक ने बताया की नई ब्याज दरें सात जून से प्रभावी हैं. केनरा बैंक ने मार्जिन कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स (MCLR) में 0.05 फीसदी का इजाफा किया है.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के ऐलान से पहले ही देश के तीन बैंकों ने अपनी ब्याज दरें बढ़ा दी हैं. केनरा बैंक (Canara Bank), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और करुर वैश्य बैंक (Karur vysya Bank) ने अपनी ब्याज दरों (Interest Rate Hike) में इजाफा किया है.
इसकी वजह से EMI में बढ़ोतरी होगी. केनरा बैंक ने बताया कि नई ब्याज दरें (Canara Bank New Interest Rate) सात जून से प्रभावी हैं. केनरा बैंक ने मार्जिन कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स (MCLR) में 0.05 फीसदी का इजाफा किया है. वहीं,करुर वैश्य बैंक ने बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट्स (BPLR) को 0.40 फीसदी बढ़ाया है. HDFC ने भी अपने MCLR में 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी की है.
कितना महंगा हुआ कर्ज
केनरा बैंक ने एक साल के कर्ज के लिए MCLR को 0.05 प्रतिशत बढ़ाकर 7.40 प्रतिशत कर दिया है. वहीं, 6 महीने के लिए इस रेट को 7.30 फीसदी से बढ़ाकर 7.35 फीसदी कर दिया गया है. निजी क्षेत्र के करुर वैश्य बैंक ने BPLR को 0.40 फीसदी बढ़ाकर 13.75 फीसदी और बेसिस प्वाइंट को भी 0.40 फीसदी बढ़ाकर 8.75 फीसदी कर दिया है.
एचडीएफसी ने भी बढ़ाया MCLR
एचडीएफसी बैंक ने अपने MCLR को 7.15 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.50 प्रतिशत कर दिया गया. एक महीने के कर्ज के लिए ब्याज दर को 7.20 प्रतिशत से बढ़कर 7.55 प्रतिशत हो गई. इस बढ़ोतरी के बाद तीन और छह महीने के कर्ज के लिए MCLR बढ़कर क्रमश: 7.60 प्रतिशत, 7.70 प्रतिशत हो गया. वहीं, एक साल के लिए लोन 7.85 फीसदी के रेट से मिलेगा. दो साल और तीन साल के कर्ज के लिए ब्याज दर 7.95 फीसदी और 8.05 फीसदी तक पहुंच गई है.

India-China Export: भारत ने किया कमाल... चीन को निर्यात में 67% की उछाल, ड्रैगन को भेजी गईं ये चीजें
भारत एक्सपोर्ट सेक्टर में तरक्की हासिल कर रहा है. अमेरिका के साथ ही चीन को भी भारत ने बहुत से समान भेजे हैं. दिसंबर महीने में भारत ने चीन को 67 फीसदी ज्यादा एक्सपोर्ट किया है.












