
RailTel की शानदार शुरुआत, शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद 16% प्रीमियम पर हुआ लिस्ट
AajTak
सार्वजनिक क्षेत्र की RailTel Corporation का शुक्रवार को शेयर बाजार में आगाज शानदार रहा. शेयर बाजार में भारी गिरावट के बावजूद कंपनी का शेयर प्रतिशत प्रीमियम पर लिस्ट हुआ.
सार्वजनिक क्षेत्र की RailTel Corporation का शुक्रवार को शेयर बाजार में आगाज शानदार रहा. बाजार में भारी गिरावट के बावजूद कंपनी के शेयर 16% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए. निर्गम मूल्य से 15 रुपये अधिक पर लिस्ट दूरसंचार इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने वाली कंपनी RailTel का शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 109 रुपये पर लिस्ट हुआ. यह कंपनी के 94 रुपये के निर्गम मूल्य से 15 रुपये अधिक है.More Related News













