
Paytm की लिस्टिंग भले कमजोर, लेकिन चीनी-जापानी इन्वेस्टर्स ने कमाया खूब माल
AajTak
Paytm का शेयर आज स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो गया. हालांकि कारोबार के पहले दिन Paytm Share Price उसके IPO के दाम से करीब 28% टूटकर बंद हुआ, लेकिन इसके बावजूद कंपनी के चीनी और जापानी निवेशकों ने इसे जमकर कमाई की है.
देश का सबसे बड़ा IPO लाने के बाद फिनटेक कंपनी Paytm का शेयर गुरुवार को शेयर बाजार में लिस्ट हो गया. हालांकि कंपनी के शेयर की लिस्टिंग कमजोर रही और ट्रेडिंग के पहले दिन ये करीब 28% टूटकर बंद हुआ, लेकिन कंपनी के चीनी निवेशकों ने इससे खूब माल कमाया.
More Related News













