
Pakistani Stock Market Crash: भारत के एक्शन से घबराया पाकिस्तानी स्टॉक मार्केट, 48 घंटे से कराची-100 इंडेक्स में तबाही!
AajTak
बुधवार को पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (PSX) में जोरदार गिरावट देखने को मिली थी. पाकिस्तानी अखबार डॉन की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, KSE-100 इंडेक्स 1,204 अंक लुढ़क कर 117,226 पर बंद हुआ था. इसके अलावा आज भी इस इस इंडेक्स में हैवी गिरावट है.
22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी अटैक (Pakistan Terror Attack) में 28 बेगुनाहों की जान चली गई, जिसका जिम्मा पाकिस्ताानी आतंकी संगठन ने लिया है. पहलगाम हमले के बाद बॉर्डर को लेकर एक बार फिर तनाव बढ़ चुका है. पाकिस्तान को भारत के एक्शन का खौफ है. इस डर के कारण पाकिस्तानी स्टॉक मार्केट (Pakistani Stock Market) में बड़ी गिरावट आई है. पिछले दो दिनों में पाकिस्तानी स्टॉक मार्केट इंडेक्स KSE-100 बिखर चुका है.
बुधवार को पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (PSX) में जोरदार गिरावट देखने को मिली थी. पाकिस्तानी अखबार डॉन की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, KSE-100 इंडेक्स 1,204 अंक लुढ़क कर 117,226 पर बंद हुआ था. इसके अलावा आज भी इस इस इंडेक्स में हैवी गिरावट है. KSE-100 इंडेक्स अभी 1,455 गिरकर 115,777.33 पर है.
पाकिस्तानी शेयरों में घट रहा वैल्यूम पाकिस्तानी स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग वॉल्यूम और वैल्यू में भी गिरावट आई है. वॉल्यूम 18.31% की गिरावट के साथ 605.17 मिलियन शेयर का रहा है. ट्रेड वैल्यू: 9.05% गिरकर ₹27.76 अरब पाकिस्तानी रुपये पर आ गया है. वर्ल्ड बैंक ने भी पाकिस्तान को लेकर चेतावनी दी है. साथ ही यह भी कहा है कि अगर सुधारों में देरी हुई और पॉलिसी में लचीलापन नहीं दिखा, तो पाकिस्तानी इकोनॉमी को लेकर उठाए गए कदमों पर पानी फिर सकता है.
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ा तनाव पहलगाम में हमले के बाद भारतीय बॉर्डर पर तनाव (India-Pakistan Tension) बढ़ चुका है. पाकिस्तान को लेकर भारत के लोगों में आक्रोश है. सोशल मीडिया पर सरकार से पाकिस्तान से बदले की मांग उठ रही है. वहीं पाकिस्तान को भी डर है कि भारत कड़े कदम उठा सकता है. भारत सरकार ने भी देर रात सिंधु नदी जल समझौता (Sindhu Nadi Jal Samjhauta) रद्द करने, अटारी बॉर्डर बंद करने, पाकिस्तान में भारतीय दूतावास कार्यालय क्लोज करने और पाकिस्तानी राजनयिकों को 48 घंटे के अंदर देश छोड़ने का आदेश भी दिया है.
IMF ने भी दिया पाकिस्तान को झटका IMF ने FY25 के लिए पाकिस्तान की GDP ग्रोथ को 3% से घटाकर 2.6% कर दिया, जिससे निवेशकों का भरोसा कमजोर हुआ और पाकिस्तानी स्टॉक मार्केट से पैसा निकाला जा रहा है. इसके अलावा Fitch ने भी चेतावनी दी है. Fitch Ratings ने आगाह किया कि पाकिस्तानी रुपया जून तक ₹285/$ तक गिर सकता है और FY26 के अंत तक ₹295/$ तक जा सकता है.
PM मोदी ने किया खुला ऐलान बिहार में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवादियों को कड़ा संदेश दे दिया. उन्होंने कहा कि इस घटना में शामिल आतंकवादियों को नहीं छोड़ा जाएगा. अब उन्हें मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है. भारत एक-एक आतंकवादी को सजा देगा. पीएम मोदी के इस ऐलान के बाद पाकिस्तानी स्टॉक मार्केट में और ज्यादा गिरावट हावी हो गई है.













