
PAK एक्ट्रेस सबा कमर को आया था हार्ट अटैक, पाक मीडिया में ऐसी चर्चा, कैसी है तबीयत?
AajTak
पाकिस्तनी एक्ट्रेस सबा कमर को अचानक हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा है. बताया जा रहा है कि उनकी तबीयत अपने अगले प्रोजेक्ट की शूटिंग के दौरान खराब हो गई थी. लेकिन अब वो ठीक हैं. एक्ट्रेस ने खुद हॉस्पिटल से अपनी तस्वीर भी शेयर की है.
पाकिस्तानी सिनेमा की तरफ से एक परेशान करने वाली खबर सामने आई. एक्ट्रेस सबा कमर को अचानक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. क्योंकि उनकी तबीयत अपने अगले प्रोजेक्ट की शूटिंग के दौरान खराब हो गई थी. हालांकि अब सबा की हालत पहले से ठीक है. उन्होंने हॉस्पिटल से अपना एक फोटो शेयर करके हेल्थ अपडेट दी थी. चौंकाने वाली बात ये है कि पाकिस्तान के कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहा गया है कि सबा को हार्ट अटैक आया था. एक्ट्रेस की तरफ से इस पर अब तक कोई बयान नहीं आया है.
क्यों अचानक बिगड़ी सबा कमर की तबीयत?
सबा कमर अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट्स शेयर किया करती हैं. लेकिन कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर हॉस्पिटल से एक फोटो शेयर करके फैंस की चिंता को बढ़ा दिया. वो बेड पर लेटी थीं और उनके पीछे हॉस्पिटल का पूरा स्टाफ नजर आया.
सबा ने अपनी स्टोरी में फैंस को अपना प्यार देते हुए लिखा कि वो अब बिल्कुल ठीक हैं. वो कुछ वक्त के लिए अचानक ब्रेक पर चली गई थीं. लेकिन अब सबा कहीं नहीं जाने वाली हैं, वो जल्द अपने सीरियल के सेट पर लौटने वाली हैं. एक्ट्रेस ने सभी फैंस की दुआओं का भी धन्यवाद किया है जिन्होंने उनकी अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना की.
खबरों की मानी जाए तो, ऐसा बताया जा रहा है कि सबा कमर की तबीयत अचानक तब बिगड़ी जब सेट पर ज्यादा काम करने के कारण उन्हें थकान महसूस होने लगी. जिसके बाद एक्ट्रेस को तुरंत रावलपिंडी के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.
अब कैसी है सबा कमर की तबीयत?













