
OTT पर नहीं आएगी 'सितारे जमीन पर', आमिर खान ने किया साफ, बोले- कोई मतलब नहीं...
AajTak
आमिर खान ने बताया कि किस तरह OTT प्लेटफॉर्म्स के बढ़ने से थिएटर में फिल्म देखने की संस्कृति को नुकसान पहुंचा है. उन्होंने यह भी कहा कि फिल्मों को बहुत जल्दी ऑनलाइन रिलीज करने से दर्शकों की थिएटर में फिल्म देखने की आदत खत्म होती जा रही है, जो कि सिनेमा की आत्मा के लिए ठीक नहीं है.
आमिर खान ने साफ कर दिया है कि उनकी अगली फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ फिलहाल किसी भी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं होगी. आमिर मानते हैं कि कोविड महामारी के बाद फिल्मों के जल्दी OTT पर आने से थिएटर के अनुभव पर असर पड़ा हैच. उनका कहना है कि अच्छी फिल्मों को बड़े पर्दे पर देखा जाना चाहिए, ताकि दर्शकों को असली सिनेमा का मजा मिल सके.
आमिर खान ने बताया कि किस तरह OTT प्लेटफॉर्म्स के बढ़ने से थिएटर में फिल्म देखने की संस्कृति को नुकसान पहुंचा है. उन्होंने यह भी कहा कि फिल्मों को बहुत जल्दी ऑनलाइन रिलीज करने से दर्शकों की थिएटर में फिल्म देखने की आदत खत्म होती जा रही है, जो कि सिनेमा की आत्मा के लिए ठीक नहीं है.
फ्री में नहीं मिलेगी सितारे जमीन पर
शोशा से बातचीत में आमिर ने कहा कि, "मैं ऐसा कोई बिजनेस नहीं जानता, जहां आप अपना प्रोडक्ट किसी को ऑफर करें, और अगर वह नहीं खरीदे, तो आप कहें- कोई बात नहीं, आठ हफ्ते में मैं ये आपके घर फ्री में भिजवा दूंगा. इसका कोई मतलब नहीं बनता. यही वजह है कि कई फिल्में आजकल थिएटर में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहीं."
आमिर ने मौजूदा स्थिति को “भूख और दावत” वाला मॉडल बताया, जहां या तो कुछ फिल्में बहुत ज्यादा कमाती हैं या ज्यादातर बिल्कुल नहीं चलतीं. उनका मानना है कि फिल्मों का जल्दी OTT पर आना थिएटर कल्चर को कमजोर बना रहा है. इसलिए उन्होंने अपनी अगली फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को सिर्फ थिएटर में रिलीज करने का फैसला किया है. वो बोले, "मुझे थिएटर पर भरोसा है. मुझे अपने दर्शकों पर भरोसा है. अगर आप एक अच्छी फिल्म बनाते हैं, तो लोग उसे बड़े पर्दे पर देखने जरूर आएंगे."
ओटीटी की वजह से सिनेमाघरों से दूर दर्शक

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












