
Operation Sindoor: सेना का एक्शन, नारी शक्ति का दम, पॉलिटिक्स का थ्रिल... ब्लॉकबस्टर फिल्म बनेगी ये कहानी!
AajTak
बॉलीवुड में 'ऑपरेशन सिंदूर' टाइटल रजिस्टर करवाने की होड़ मची है. ये भले फिल्म में एक चर्चित टॉपिक को भुना लेने की कोशिश लग रही हो लेकिन असल में 'ऑपरेशन सिंदूर' की कहानी में वो सबकुछ है जो एक दर्शक को टिकट पर पर पैसा खर्च करने के लिए तुरंत राजी कर देगा. आइए बताते हैं कैसे...
भारत ने कुछ दिन पहले पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब जिस तरह 'ऑपरेशन सिंदूर' से दिया, वो भारत के इतिहास में हमेशा याद किए जाने वाला चैप्टर बनकर जुड़ गया. जहां देशभर में लोग भारत की इस जवाबी कार्रवाई से उत्साह में नजर आए, वहीं सोशल मीडिया पर भी 'ऑपरेशन सिंदूर' का जबरदस्त सेलिब्रेशन नजर आया.
जनता किसी भी चीज से खुश हो और बॉलीवुड का जिक्र ना आए ये कहां संभव है! तो मीमकारों ने एक और मजेदार एंगल खोज निकाला कि अब कैसे बॉलीवुड में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर फिल्म बनाने की होड़ मचने वाली है. ऐसे कई मीम्स में अक्षय कुमार का जिक्र आया, जिनकी पिछली कई फिल्में देश के गर्व भरे इतिहास में दर्ज रियल लाइफ घटनाओं पर बेस्ड रही हैं. दूसरी तरफ कई यूजर्स ने 2019 की ब्लॉकबस्टर 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के हीरो विक्की कौशल और डायरेक्टर आदित्य धर को याद करते हुए कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' पर फिल्म उन्हीं को बनानी चाहिए.
सोशल मीडिया के कौतूहल से अलग, बॉलीवुड में सच में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर फिल्म बनाने की होड़ मच गई है. रिपोर्ट्स बता रही हैं कि कई बड़े प्रोड्यूसर 'ऑपरेशन सिंदूर' टाइटल रजिस्टर करवाने के लिए जद्दोजहद में जुट गए हैं. पहली नजर में ये भले फिल्म में एक चर्चित टॉपिक को भुना लेने की होड़ लग रही हो लेकिन असल में 'ऑपरेशन सिंदूर' की कहानी में वो सबकुछ है जो एक दर्शक को टिकट पर पर पैसा खर्च करने के लिए तुरंत राजी कर देगा. आइए बताते हैं कैसे...
बदलते कश्मीर की कहानी और आतंकियों की नापाक हरकत ऑपरेशन सिंदूर पर अगर आदित्य धर फिल्म बनाते हैं तो उन्हें सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि यामी गौतम स्टारर 'आर्टिकल 370' भी उन्हीं की फिल्म है. कहानी वहीं से शुरू हो सकती है जहां उन्होंने अपनी पिछली फिल्म खत्म की थी. आर्टिकल 370 हटने के बाद कश्मीर के बदलते हालातों में बढ़ते टूरिज्म, फैलते रेल नेटवर्क और व्यापार से फिल्म का प्लॉट सेट होगा. कश्मीर में बदलती आबोहवा के बैकग्राउंड में एक खुशनुमा माहौल बनता नजर आएगा.
इस खुशनुमा रंग को भंग करते हुए पहलगाम हमले का सीक्वेंस, फिल्म देख रहे हर दर्शक को इमोशनली झिंझोड़ देगा. रियल लाइफ में देश की जनता इस हमले के बाद जितने गुस्से में थी, वो बड़े पर्दे पर फिल्म से ऑडियंस को खूब कनेक्ट भी करेगा. आप पर्दे पर देख रहे हैं कि पहलगाम हमले में धर्म का जिक्र करके आतंकियों ने जिस तरह भारत का सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश की, उसका भी एक असर हो रहा है.
कुछ किरदार आतंकियों की हरकत का जवाब धर्म विशेष के लोगों से मांग रहे हैं. और ऐसा सिर्फ आम जनता में ही नहीं, ऊंचे सरकारी पदों पर बैठे लोगों और देश की रक्षा के लिए वर्दी पहले लोगों के साथ भी हो रहा है. कुछ वैसा सीन जैसा 'सरफरोश' में था जब इंस्पेक्टर सलीम (मुकेश ऋषि) को उसके साथी पुलिस ऑफिसर शक की नजरों से देख रहे हैं.













