
NSE Scam: 'योगी' के इशारे पर चलने वाली चित्रा रामकृष्णा गिरफ्तार, 2012 से ऐसे चल रहा था खेल!
AajTak
NSE Co-Location Scheme: SEBI ने NSE Co-Location मामले में चित्रा रामकृष्णा और आनंद सुब्रमण्यम को गिरफ्तार कर लिया है. देश के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज NSE से जुड़े इस घोटाले पर सबकी निगाहें लगी हुई हैं. आइए जानते हैं इस पूरे मामले के बारे में...
फरवरी महीने का दूसरा शुक्रवार. फाइनेंशियल ईयर 2022-23 का बजट पेश हो चुका था. फाइनेंशियल मार्केट में देश के मौसम की तरह काफी सुस्ती भरी हुई थी. इसी बीच मार्केट रेगुलेटर सेबी ने एक ऑर्डर जारी किया. 190 पेज का विस्तृत ऑर्डर. यह ऑर्डर देश के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज NSE की पूर्व प्रमुख चित्रा रामकृष्णा (Chitra Ramakrishna) और पूर्व ग्रुप ऑपरेटिंग ऑफिसर आनंद सुब्रमण्यम (Anand Subramanian) से जुड़ा हुआ था. इस फैसले ने अगले कुछ दिनों में देश के फाइनेंशियल मार्केट का पारा अचानक से काफी अधिक बढ़ा दिया.
More Related News













