
NPS, APY में जमकर निवेश कर रहे लोग, PFRDA की एसेस्ट्स 6 ट्रिलियन के पार!
AajTak
देश में नई पेंशन प्रणाली (NPS) और अटल पेंशन योजना (APY) का तेजी से विस्तार हो रहा है. इसके चलते ‘पेंशन फंड रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट एथॉरिटी’ (PFRDA) की एसेस्ट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) 6 ट्रिलियन रुपये (यानी 6,000 अरब रुपये) के आंकड़े को पार कर गई है. जानें पूरी खबर
रिटायरमेंट फंड का मैनेजमेंट देखने वाले PFRDA की कुल एसेस्ट्स अंडर मैनेजमेंट 6 ट्रिलियन रुपये यानी 6,000 अरब रुपये के पार पहुंच गई हैं. इसमें बड़ा योगदान NPS और APY के करोड़ों ग्राहकों का है. कोरोना के दौरान महज 7 महीने में बढ़ी 1,000 अरब की एसेट्स अक्टूबर 2020 में PFRDA की एयूएम 5,000 अरब रुपये थी. यह 21 मई 2021 को 6,000 अरब रुपये के आंकड़े को पार कर गई. कोरोना काल में PFRDA का यह उपलब्धि पाना अपने आप में बड़ी बात है. उसकी एयूएम में करीब 1,000 अरब रुपये की वृद्धि मात्र 7 महीने में दर्ज की गई है.More Related News













