NDTV से बोले पीसी चाको, 'कांग्रेस में आंतरिक लोकतंत्र नहीं बचा, जी-23 गुट के नेताओं के सवाल अहम'
NDTV India
चाको ने कहा, मैंने कांग्रेस में अंदरूनी लोकतंत्र की कमी की वजह से पार्टी छोड़ी है. केरल कांग्रेस में ओमान चांडी और रमेश ग्रुप सब कुछ तय करते हैं. किसी भी राजनीतिक स्वाभिमान रखने वाले नेता के लिए केरल कांग्रेस में रहकर काम करना अब संभव नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा, मैं कभी भारतीय जनता पार्टी (BJP) जॉइन नहीं करूंगा. बीजेपी ज्वॉइन करने का सवाल ही नहीं उठता है.
केरल में विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस पार्टी (Congress Party) को बड़ा झटका लगा है. वरिष्ठ नेता पीसी चाको (PC Chacko) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने के बाद NDTV से बात करते हुए चाको ने कहा,' मैंने कांग्रेस में अंदरूनी लोकतंत्र की कमी की वजह से पार्टी छोड़ी है. केरल कांग्रेस में ओमान चांडी और रमेश ग्रुप सब कुछ तय करते हैं. किसी भी राजनीतिक स्वाभिमान रखने वाले नेता के लिए केरल कांग्रेस में रहकर काम करना अब संभव नहीं है.' इसके साथ ही चाको ने साफ कहा, 'मैं कभी भारतीय जनता पार्टी (BJP) जॉइन नहीं करूंगा. बीजेपी ज्वॉइन करने का सवाल ही नहीं उठता है.More Related News