
Multibagger Stock: साल भर में 25 लाख बना 1 लाख रुपये का निवेश, इस पेनी स्टॉक ने दिया बंपर रिटर्न
AajTak
Multibagger Stock News: पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. हालांकि, इसके बावजूद कई ऐसे शेयर हैं, जिन्होंने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. महज 6 रुपये वाले इस स्टॉक ने भी इन्वेस्टर्स को मालामाल कर दिया है.
पिछले एक साल में सेंसेक्स (Sensex) करीब 10 फीसदी चढ़ा है. दूसरी ओर, इस अवधि में एक मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) में 2,332.7 फीसदी का जबरदस्त उछाल देखने को मिला. इस तरह देखा जाए तो Brightcom Group के शेयर ने अपने इंवेस्टर्स को एक साल में 2,332.7 फीसदी का रिटर्न दिया. कंपनी के एक शेयर का दाम 12 फरवरी, 2021 को 6.17 रुपये था जो सोमवार को BSE पर चढ़कर 150.10 रुपये हो गया. इस उछाल का मतलब है कि एक साल पहले अगर किसी ने एक लाख रुपये इस शेयर में इंवेस्ट किए होंगे तो वह रकम इस समय 24.32 लाख रुपये हो गई होगी.

India-China Export: भारत ने किया कमाल... चीन को निर्यात में 67% की उछाल, ड्रैगन को भेजी गईं ये चीजें
भारत एक्सपोर्ट सेक्टर में तरक्की हासिल कर रहा है. अमेरिका के साथ ही चीन को भी भारत ने बहुत से समान भेजे हैं. दिसंबर महीने में भारत ने चीन को 67 फीसदी ज्यादा एक्सपोर्ट किया है.












