
Multibagger Stock: शेयर है या रॉकेट... 450 से 1400 के पार भाव, 11 महीने में 3 गुना किया पैसा
AajTak
Multibagger Stock: रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल इंडिया का शेयर अपनी लिस्टिंग के बाद से ही निवेशकों के लिए फायदे का सौदा साबित हुआ है. 11 महीने में इस शेयर ने 223% का रिटर्न दिया है.
कहते हैं शेयर बाजार (Stock Market) जोखिम भरा कारोबार है, लेकिन इसमें निवेश करने वालों की तादाद में तेजी से इजाफा हो रहा है. मार्केट तमाम शेयर ऐसे हैं जिन्होंने अपने निवेशकों को मालामाल करने का काम किया है. कुछ लॉन्ग टर्म में तो कुछ सालभर में ही मल्टीबैगर (Multibagger) बन गए हैं. इनमें रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल इंडिया लिमिटेड का शेयर (Signature Global India Share) भी शामिल है, जो बीते साल सितंबर में ही लिस्ट हुआ था और एक साल से कम समय में ही इसने निवेशकों का पैसा तीन गुना कर दिया है.
11 महीने में एक लाख को बनाया 3 लाख
रियल एस्टेट सेक्टर की दिग्गज कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल इंडिया लिमिटेड का शेयर (Signature Global India Share) अपने शेयर मार्केट डेब्यू के बाद रॉकेट की रफ्तार से भागता हुआ मल्टीबैगर बन गया है. महज 11 महीने के भीतर ही कंपनी के स्टॉक ने अपने निवेशकों को 223.85 फीसदी का ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है. इस हिसाब से देखें तो जिन निवेशकों ने कंपनी के शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा और उसे अब तक होल्ड रखा होगा, तो उसकी रकम बढ़कर अब 3 लाख रुपये से ज्यादा हो गई होगी.
1400 के पार पहुंचा शेयर का भाव
सिग्नेचर इंडिया ग्लोबल ने सितंबर 2023 में अपना आईपीओ लॉन्च किया था और इसे निवेशकों का जबर्दस्त रिस्पांस हासिल हुआ था. कंपनी की ओर से IPO Price Band 366-385 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. 27 सितंबर 2023 को कंपनी के शेयरों की बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग हुई थी. ये स्टॉक 15 फीसदी से ज्यादा प्रीमियम पर लिस्ट हुए थे. अपने स्टॉक मार्केट डेब्यू के बाद से ही इस Real Estate Share ने तूफानी तेजी पकड़ी. अपनी लिस्टिंग डे पर Signature Global Share 458.55 रुपये पर था, जो बुधवार 14 अगस्त 2024 को इसकी कीमत 1485 रुपये हो गई.
शेयर में तेजी के चलते यहां पहुंचा MCap













