
Multibagger Penny Stock: कौड़ियों के भाव वाले इस स्टॉक ने लाख रुपये को बनाया 53 लाख, साल भर में 5200% रिटर्न
AajTak
कंपनी को हाल ही में बड़े संस्थागत ग्राहकों से पैसेंजर एक्सपीरियंस बेहतर बनाने के लिए 1,500 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. उसके बाद बीएसई (BSE) पर इसके स्टॉक में लगातार पांच दिनों से अपर सर्किट (Upper Circuit) लग रहा है.
दुनिया भर के शेयर बाजार (Share Market) पिछले कुछ महीने से बिकवाली की चपेट में है. विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPI) भारतीय बाजार से रिकॉर्ड निकासी कर रहे हैं. हालांकि इसके बाद भी कुछ ऐसे शेयर हैं, जिनके भाव कभी कौड़ियों में थे, लेकिन उन्होंने बाजार की चाल को मात देकर अपने इन्वेस्टर्स को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. ऐसा ही एक मल्टीबैगर पेनी स्टॉक है क्रेसांडा सॉल्यूशन्स लिमिटेड (Cressanda Solutions Ltd), जिसने पिछले एक साल में इन्वेस्टर्स को 5200% रिटर्न दिया है.
लगातार पांच दिनों से अपर सर्किट
अभी यह कंपनी फिर से चर्चा में है. कंपनी को हाल ही में बड़े संस्थागत ग्राहकों से पैसेंजर एक्सपीरियंस बेहतर बनाने के लिए 1,500 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. उसके बाद बीएसई (BSE) पर इसके स्टॉक में लगातार पांच दिनों से अपर सर्किट (Upper Circuit) लग रहा है. आज से ठीक एक साल पहले इसके स्टॉक का भाव महज 61 पैसे हुआ करता था, जो अभी 32.15 रुपये पर पहुंच चुका है. इस तरह देखें तो इस स्टॉक के इन्वेस्टर्स को पिछले एक साल में करीब 5200 फीसदी का रिटर्न मिला है.
ऑल टाइम हाई से गिरा हुआ है स्टॉक
हालांकि यह स्टॉक अभी अपने ऑल टाइम हाई (All Time High) से गिरा हुआ है. पिछले एक महीने में यह 44.60 रुपये से करीब 28 फीसदी गिरा हुआ है. हालांकि इस साल की बात करें तो इसने 6.79 रुपये से करीब 375 फीसदी की छलांग लगाई है. इसी तरह पिछले छह महीने में इस स्टॉक का भाव 4.07 रुपये से बढ़कर 32.15 रुपये पर पहुंचा है. यानी इस दौरान क्रेसांडा सॉल्यूशन्स लिमिटेड के शेयर का भाव करीब 700 फीसदी चढ़ा है.
इस तरह बढ़ी इन्वेस्टर्स की दौलत













