
Lanco Amarkantak: इस कंपनी को खरीदने के लिए अंबानी ने लगाई अडानी से बड़ी बोली, सरकार भी चाहती है खरीदना
AajTak
गौतम अडानी और मुकेश अंबानी इससे पहले टेलीकॉम और बायोगैस सेक्टर में भी आमने-सामने हो चुके हैं. अब पावर सेक्टर भी टक्कर देखने को मिल रही है. अगर रिलायंस बोली जीतने में सफल रहती है, तो पहली बार वो इस कंपनी के जरिए कोल बेस्ड पॉवर प्रोडक्शन के क्षेत्र में उतरेगी.
देश के दो दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी और गौतम अडानी एक बार फिर से आमने-सामने हैं. दोनों कारोबारी कर्ज में डूबी लैंको अमरकंटक पावर (Lanco Amarkantak Power) को खरीदने के लिए जोर लगा रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि इस कंपनी को खरीदने के लिए सरकारी कंपनी पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) ने भी REC लिमिटेड के साथ मिलकर बोली लगाई है. हालांकि, माना जा रहा है कि इस पावर प्रोजेक्ट को खरीदने में फिलहाल मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) सबसे आगे है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने लगाई तगड़ी बोली
Business-Standard की एक रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज ने लैंको अमरकंटक पावर को खरीदने के लिए 1,960 करोड़ रुपये के कैश अपफ्रंट की पेशकश की है. अगर रिलायंस बोली जीतने में सफल रहती है, तो पहली बार वो इस कंपनी के जरिए कोल बेस्ड पॉवर प्रोडक्शन के क्षेत्र में उतरेगी. अमरकंटक पावर कोयला आधारित पावर प्रोडक्शन प्लांट है. अगर अमरकंटक पावर के लेंडर रिलायंस के ऑफर को मंजूर करते हैं, तो IBC कोड के तहत इस ग्रुप की ये तीसरी बड़ी खरीद होगी.
इससे पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज ने रिलायंस इन्फ्राटेल और टेक्सटाइल कंपनी आलोक इंडस्ट्रीज को IBC कोड के तहत खरीदा है. लेकिन लैंको अमरकंटक पावर को खरीदने के लिए मुकेश अंबानी की टक्कर गौतम अडानी से है. दोनों बिजनेसमैन के नेतृत्व वाले ग्रुप पावर सेक्टर में तेजी से अपना कारोबार बढ़ा रहा हैं.
अडानी पावर का ऑफर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पावर ने लैंको अमरकंटक पावर को खरीदने के लिए 1,800 करोड़ रुपये की बोली लगाई है. ये रकम बॉन्ड के रूप में है, जिसे पांच साल में आठ फीसदी की ब्याज दर के साथ चुकाया जाएगा. वहीं, पावर फाइनेंस-REC कंसोर्टियम ने 3,400 करोड़ रुपये का ऑफर दिया है. इस रकम को 20 साल में चुकाने का प्रस्ताव है.













