
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan teaser: पठान के साथ आएंगे भाईजान, बड़े पर्दे पर दिखेगा 'किसी का भाई किसी की जान'
AajTak
शाहरुख खान के फैंस को ट्रीट मिलने ही वाली है, लेकिन अब सलमान के फैंस भी दोगुनी खुशी के साथ थियेटर से बाहर निकलेंगे. सलमान खान ने फिल्म के एक लुक की फोटो को ट्वीट कर बताया कि उनकी मच-अवेटेड फिल्म का टीजर पठान की स्क्रीनिंग से पहले दिखाया जाएगा.
पठान फिल्म का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़ कर बोल रहा है. शाहरुख खान की पर्दे पर वापसी और कॉन्ट्रोवर्सी ने फैंस को और एक्साइट कर दिया है. लेकिन इस फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने वालों को एक सरप्राइज मिलने वाला है. जी हां, अब आप एक नहीं बल्कि दो सुपर खान्स को एक साथ बिग स्क्रीन पर देख सकेंगे. पठान की स्क्रीनिंग से पहले सलमान खान की आने वाली फिल्म किसी का भाई किसी की जान का टीजर जो दिखाया जाने वाला है.
फैंस को ईदी देने वाले हैं सलमान
शाहरुख खान के फैंस को ट्रीट मिलने ही वाली है, लेकिन अब सलमान के फैंस भी दोगुनी खुशी के साथ थियेटर से बाहर निकलेंगे. सलमान खान ने फिल्म के एक लुक की फोटो को ट्वीट कर बताया कि उनकी मच-अवेटेड फिल्म का टीजर पठान की स्क्रीनिंग से पहले दिखाया जाएगा. ट्वीट में सलमान ने लिखा- किसी का भाई किसी की जान, टीजर देखो अब बड़े पर्दे पर, 25 जनवरी को.
#KisiKaBhaiKisiKiJaan Teaser ab dekho bade parde par on 25th Jan...@VenkyMama @hegdepooja @IamJagguBhai @bhumikachawlat @boxervijender #AbhimanyuSingh @TheRaghav_Juyal @siddnigam_off @jassiegill @ishehnaaz_gill @palaktiwarii #VinaliBhatnagar @farhad_samji @ShamiraahN pic.twitter.com/pbVSce3xYH
जाहिर है 25 जनवरी को शाहरुख की फिल्म पठान बिग स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही हैं. जो लोगों के बीच खासे चर्चा का टॉपिक बनी हुई है. ये जानकारी शेयर कर सलमान के फैंस को इस महीने के आखिरी हफ्ते में ईद से पहले एक बड़ी दावत मिलने गई है. सलमान खान के लेटेस्ट वेंचर 'किसी का भाई किसी की जान' के मकेर्स, उनकी फिल्म के टीजर के साथ फैन्स को एक शानदार ट्रीट देने वाले हैं, जो बेसब्री से उनकी इस फिल्म के आने का इंतजार कर रहें है.













