
Job Insurance Policy: नौकरी छूटने पर नहीं सताएगी EMI की चिंता, ये बीमा लेकर हो जाएं बेफिक्र
AajTak
Job Insurance Policy: आने वाले समय में क्या होने वाला है, यह कोई नहीं जानता है. हर किसी का भविष्य अनिश्चित होता है. खासकर कोरोना महामारी के इस दौर में अनिश्चितता का रिस्क साफ उभरकर सामने आया है. लाखों ऐसे लोगों की नौकरियां (Job Loss) चली गईं, जिन्होंने कभी सपने में भी ऐसा नहीं सोचा था. ऐसे लोगों को सबसे अधिक चोट पहुंची पेंडिंग ईएमआई (Pending EMI) से. जॉब छूटने के बाद इन लोगों के सामने ईएमआई भरने का संकट खड़ा हो गया. हालांकि अगर अच्छे से प्लान किया जाए तो इस संकट से निपटने की तैयारी की जा सकती है.
More Related News













