
IPO Alert: जेब में ₹15000... तो बन जाएं इस कंपनी के मुनाफे में पार्टनर, बस 3 दिन मौकाऍ
AajTak
Premier Energies IPO : ये आईपीओ 29 अगस्त तक सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन रहेगा, जबकि शेयर बाजार में कंपनी के स्टॉक्स की लिस्टिंग 3 सितंबर को हो सकती है. इश्यू के जरिए कंपनी की बाजार से 2830 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है.
अगर आप आईपीओ मार्केट (IPO Market) में निवेश करने का प्लान कर रहे हैं और अब तक लॉन्च हुए इश्यू में पैसा लगाने से चूक गए हैं, तो फिर ये खबर आपके लिए हैं. दरअसल, मंगलवार से सोलर पैनल (Solar Panel) बनाने वाली कंपनी प्रीमियर एनर्जीज का आईपीओ (Premier Energies IPO) सब्क्रिप्शन के लिए ओपन हो गया है. इस इश्यू का साइज 2830 करोड़ रुपये है और आप इसमें बोली लगाकर कंपनी को होने वाले मुनाफे में अपनी हिस्सेदारी पक्की कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे?
कंपनी ने तय किया है इतना प्राइस बैंड Premier Energies के आईपीओ के साइज की बात करें, तो कंपनी ने अपनी इश्यू के जरिए बाजार से 2830.40 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी 62,897,777 शेयरों के लिए बोली मांग रही है, इनमें 28,697,777 फ्रैश शेयर और 34,200,000 शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचे जा रहे हैं. कंपनी द्वारा तय किए गए प्राइस बैंड (Premier Energies IPO Price Band) पर नजर डालें, तो ये 427-450 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
ऐसे कर सकते हैं कंपनी में पार्टनरशिप अब बात करते हैं कि कैसे आप महज 15,000 रुपये खर्च कर इस कंपनी के मुनाफे में पार्टनर बन सकते हैं. तो बता दें कि इस IPO का साइज 33 शेयरों का है, यानी किसी भी निवेशकों को कम से कम इतने शेयरों के लिए बोली लगानी होगी. अब अपर प्राइस बैंड के हिसाब से एक लॉट के लिए निवेश पर गौर करें, तो ये 14,850 रुपये होता है. यानी 15,000 रुपये से भी कम में आप अपनी हिस्सेदारी पक्की कर सकते हैं. अधिकतम लॉट साइज की बात करें तो निवेशक 13 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं और इसके तहत 429 शेयरों की खरीद पर 193,050 रुपये का निवेश करना होगा.
कब होगी शेयर बाजार में लिस्टिंग? प्रीमियर एनर्जीज का आईपीओ तीन दिन तक खुला रहेगा, यानी इसमें निवेश के लिए महज 29 अगस्त तक का मौका है. कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए छूट का भी ऐलान किया है, जो 22 रुपये प्रति शेयर होगी. यानी उनके लिए शेयर का अपर प्राइस बैंड 410 रुपये होगा. क्लोज होने के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 30 अगस्त को होगा और डीमेट अकाउंट में 2 सितंबर को शेयर क्रेडिट होंगे. कंपनी ने शेयर बाजार (Stock Market) में शेयरों की लिस्टिंग के लिए 3 सितंबर की संभावित तारीख तय की है.
एंकर निवेशकों से जुटा लिए इतने करोड़ मंगलवार को आम निवेशकों के लिए ओपन होने से एक दिन पहले ये आईपीओ एंकर इन्वेस्टर्स के लिए ओपन हुआ था, जहां इसे जबर्दस्त रिस्पांस मिला. एंकर निवेशकों की लिस्ट में कई दिग्गज नाम शामिल हैं, जिनमें नोमुरा फंड्स, ब्लैकरॉक इंस्टीट्यूशनल ट्रस्ट कंपनी, पीजीजीएम वर्ल्ड इक्विटी, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल, अबुधाबी इंवेस्टमेंट अथॉरिटी, मॉर्गन स्टेनले, बीएनपी परिबस के साथ ही HDFC म्युचुअल फंड, ICICI प्रूडेंशियल म्युचुअल फंड, निप्पॉन लाइफ इंडिया, टाटा म्युचुअल फंड हैं. इन निवेशकों के जरिए कंपनी ने 846.12 करोड़ रुपये जुटाए हैं.
IPO ओपन होने से पहले ही ये ग्रे-मार्केट में धमाल मचा रहा था और इसका प्रीमियम 350 रुपये था. गौरतलब है कि प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड की स्थापना अप्रैल 1995 में की गई थी और ये इंटीग्रेटेड सोलर सेल और सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस से जुड़ी हुई है.













