
India's Best Dancer: आशा भोसले ने किया Hrithik Roshan के सॉन्ग 'एक पल का जीना' पर डांस, वीडियो वायरल
AajTak
लेजेंड्री सिंगर आशा भोसले इस बार डांस रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ड डांसर' में बतौर स्पेशल गेस्ट नजर आने वाली हैं. शो पर आशा भोसले केवल सॉन्ग्स ही नहीं गुनगुनाएंगी, बल्कि जजेज मलाइका अरोड़ा, गीता कपूर और टेरेंस लुइस संग थिरकती भी नजर आएंगी.
लेजेंड्री सिंगर आशा भोसले इस बार डांस रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ड डांसर' में बतौर स्पेशल गेस्ट नजर आने वाली हैं. शो पर आशा भोसले केवल सॉन्ग्स ही नहीं गुनगुनाएंगी, बल्कि जजेज मलाइका अरोड़ा, गीता कपूर और टेरेंस लुइस संग थिरकती भी नजर आएंगी. इस वीकेंड के एपिसोड का प्रोमो चैनल ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें आशा भोसले स्टेज पर कंटेस्टेंट्स संग भी डांस करती नजर आ रही हैं. Indian Telelvision pe peheli baar dance ki paribhasha se milegi suron ki Asha! Join us as we celebrate 75 years of the Queen of melody in our industry! Dekhiye #IndiasBestDancer season 2, iss Sat-Sun raat 8 baje, sirf Sony par.@ashabhosle @terencehere @geetakapur @ManishPaul03 pic.twitter.com/OyIKMiQJy5

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












