
IGT के मंच पर दिव्यांश-मनुराज की परफॉर्मेंस से इंप्रेस हुए Rohit Shetty, दिया सर्कस फिल्म का ऑफर
AajTak
अगर काबिलियत है, तो वो वक्त आने पर दुनिया को दिख ही जाती है. जैसे रोहित शेट्टी ने इंडियाज गॉट टैलेंट के मंच पर दिव्यांश और मनुराज का टैलेंट देख लिया. रोहित शेट्टी ने जिस तरह बिना वक्त गंवाये मनुराज और दिव्यांश को फिल्म में काम का मौका दिया. वो सराहनीय है.
कहते हैं कि अगर इंसान में हुनर हो, तो उसे मंजिल मिल ही जाती है. बशर्ते आपको मौके पर चौका मारना आना चाहिये. इस बात से मतलब ये है कि मौका मिलने पर आपको अपने टैलेंट से लोगों का दिल जीतना आना चाहिये. जैसे कि इंडियाज गॉट टैलेंट (India's got talent) के मंच पर दिव्यांश (Divyansh) और मनुराज (Manuraj) की जोड़ी ने सूर्यवंशी डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) का दिल जीत लिया.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.












