
IDBI Bank के प्राइवेटाइजेशन पर सरकार की फुर्ती, खबर से इतना चढ़ा शेयर भाव!
AajTak
सरकार ने IDBI Bank के निजीकरण की दिशा में तेजी दिखाते हुए एक और कदम उठाया है. अब सरकार ने इस काम को अंजाम देने के लिए कई तरह के एडवाइजर की नियुक्ति के लिए आवेदन मंगाए हैं. इस खबर के बाद बैंक का शेयर भाव भी चढ़ गया है.
सरकार ने IDBI Bank के निजीकरण की दिशा में तेजी दिखाते हुए एक और कदम उठाया है. अब सरकार ने इस काम को अंजाम देने के लिए कई तरह के एडवाइजर की नियुक्ति के लिए आवेदन मंगाए हैं. इस खबर के बाद बैंक का शेयर भाव भी चढ़ गया है. सरकार को चाहिए ट्रांजैक्शन और लीगल एडवाइजर IDBI Bank के निजीकरण के लिए सरकार को ट्रांजैक्शन एडवाइजर और लीगल एडवाइजर की जरूरत है. सरकारी परिसंपत्तियों के विनिवेश का काम देखने वाले विभाग दीपम (निवेश एवं लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग) ने इसके लिए मंगलवार को प्रस्ताव मसौदा भी जारी कर दिया.More Related News

India-China Export: भारत ने किया कमाल... चीन को निर्यात में 67% की उछाल, ड्रैगन को भेजी गईं ये चीजें
भारत एक्सपोर्ट सेक्टर में तरक्की हासिल कर रहा है. अमेरिका के साथ ही चीन को भी भारत ने बहुत से समान भेजे हैं. दिसंबर महीने में भारत ने चीन को 67 फीसदी ज्यादा एक्सपोर्ट किया है.












