
Hunarbaaz: Oo Antava गाने पर Bharti Singh ने Mithun Chakraborty संग बनाया वीडियो, बोलीं- अब 15 लाख दो
AajTak
भारती अक्सर जजों और कंटेस्टेंट को छेड़ती और उनके साथ मस्ती करती नजर आती हैं. ये इंस्टाग्राम का जमाना है और हर कोई इंस्टा पर रील्स बनाने में लगा हुआ है. तो बस फिर भारती सिंह कैसे पीछे रह सकती हैं. भारती ने मिथुन चक्रवर्ती के साथ एक इंस्टा रील वीडियो बनाई है. इस वीडियो में भारती, मिथुन को छेड़ती हुई नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं, भारती सिंह ने इस इंस्टा रील को बेचने का प्लान भी बना लिया है.
रियलिटी शो हुनरबाज इन दिनों टीवी पर छाया हुआ है. इस शो में देशभर से लोग अपना हुनर दिखाने आते हैं. इस शो को परिणीति चोपड़ा, मिथुन चक्रवर्ती और करण जौहर जज कर रहे हैं. वहीं भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया शो के होस्ट हैं. अब भारती सिंह होस्ट हैं तो मस्ती तो होनी ही है.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.











