
Housefull 5 Review: अक्षय-रितेश के अलावा सबकुछ बेमजा, 'किलर' फिल्म ने ले ली कॉमेडी की जान
AajTak
अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' के टीजर, ट्रेलर और गानों को ठीकठाक चर्चा मिली थी. अक्षय के साथ रितेश देशमुख, श्रेयस तलपडे, चंकी पांडे, जॉनी लीवर और नाना पाटेकर जैसे कॉमेडी के उस्तादों के होने से जनता को इस फिल्म से काफी उम्मीदें भी थीं. मगर क्या 'हाउसफुल 5' इन उम्मीदों पर खरी उतर पाई?
बॉलीवुड पर ये आरोप है कि इनके फ्रैंचाइजी प्रोजेक्ट पहली फिल्म से, तीसरी फिल्म तक आते-आते सौर-मंडल में भटकते हुए किस उल्का-पिंड पर निकल जाते हैं ये साइंस भी पता नहीं लगा सकता. 'हाउसफुल' फ्रैंचाइजी में ये पांचवी फिल्म है और इसलिए इसे देखने के लिए हॉल में घुसते वक्त उम्मीदें पहले ही इतनी नीची रखी गईं कि उससे थोड़ा भी नीचे जाने पर शायद दिल्ली में ही पेट्रोलियम का भंडार मिल जाता.
ये शायद देश हित ना सोचकर, एंटरटेनमेंट हित में सोचने का ही नतीजा है कि इतनी नीची उम्मीदें लेकर जाने पर भी 'हाउसफुल 5' से निराशा ही हाथ लगी! दुस्साहस की यदि कोई सीमा है, तो मेकर्स का इस फिल्म को 'कॉमेडी' कहना उस सीमा से कई सौ किलोमीटर आगे निकल जाने वाली बात है.
हालांकि, उससे भी दो-चार किलोमीटर आगे का दुस्साहस ये है कि 'हाउसफुल 5' के दो वर्जन रिलीज हुए हैं और ऐसा दावा है कि दोनों की एंडिंग अलग-अलग है. हमने जो वर्जन देखा वो 'हाउसफुल 5' का 'A' वर्जन है. फिल्म देखने के बाद मेकर्स के इस दावे से सहमत हुआ जा सकता है कि ये 'किलर कॉमेडी' है. क्योंकि ये कॉमेडी की हत्या करने में बिल्कुल सफल सिद्ध होती है.
कहानीनुमा कुछ... 'हाउसफुल 5' का प्लॉट लंदन के सातवें सबसे बड़े रईस रंजीत डोबरियाल (रंजीत) की वसीयत पर बेस्ड है. रंजित के एम्पायर को संभालने के लिए एक बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स है जिसमें चित्रांगदा सिंह, फरदीन खान और श्रेयस तलपड़े शामिल हैं. सभी को उम्मीद थी कि वसीयत में रंजीत साहब उनके लिए कुछ न कुछ छोड़ जाएंगे. लेकिन उन्होंने अपनी वसीयत में अपने असली बेटे जॉली को अपनी सारी दौलत का वारिस घोषित किया है, जो दुनिया में कहीं खोया हुआ है.
हां, अगर जॉली नहीं आता है तो सारी दौलत इन लोगों की. लेकिन जॉली की एंट्री होती है और वो भी एक नहीं तीन-तीन जॉली की. रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन और अक्षय कुमार जॉली बनकर आ जाते हैं. उनके साथ उनकी गर्लफ्रेंड्स भी हैं, जिनके कन्फ्यूजन का अलग मसला है. रंजित डोबरियाल के डॉक्टर की भी हत्या हो चुकी है और अब उसका कातिल भी खोजा जाना है.
संजय दत्त और जैकी श्रॉफ दो लूजर पुलिसवाले बने हैं, जो इस केस को सुलझाकर कुछ नाम कमा लेना चाहते हैं. इनके सीनियर नाना पाटेकर हैं. इन सभी की एंट्री के बाद जो खिचड़ी बनती है उसी का नाम है 'हाउसफुल 5'. आखिरी पास्ता (चंकी पांडे) और बटुक पटेल (जॉनी लीवर) भी इसी खिचड़ी में अंचार और पापड़ बने हैं. यहां देखें 'हाउसफुल 5' का ट्रेलर:

धुरंधर के रिलीज होते ही अक्षय खन्ना अपनी धंसू एक्टिंग और अपनी शानदार एंट्री डांस को लेकर खूब छाए रहे. जितने लोगों को अक्षय खन्ना की एंट्री पसंद आई, उतना ही उनका एंट्री सॉन्ग लोगों के दिलों पर छा गया. अब एक बार फिर इस गाने को लाइव सुनने का वक्त आ गया है. क्योंकि इस गाने के सिंगर फ्लिपराजी जल्द ही इंडिया आने वाले हैं और अपना जादू एक बार फिर बिखेरने को तैयार हैं.












