
Gold-Silver Price Today: दिवाली-धनतेरस से पहले फिर 48 हजार से नीचे पहुंचा सोना, चांदी में भी गिरावट
AajTak
Gold Silver Price Today Latest Price 29 October 2021: धनतेरस-दिवाली (Dhanteras Diwali 2021) से पहले सोना चांदी को लेकर लोगों में एक अलग उत्साह होता है. आज सुबह 999 शुद्धता 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 47,927 रहा, जबकि ये 28 अक्टूबर शाम को 48,066 पर बंद हुआ था. वहीं 999 शुद्धता वाली प्रति किलो चांदी की कीमत आज सुबह 64,099 रही, जबकि ये कल शाम (28 अक्टूबर 2021 शाम) चांदी प्रति किलो 64,744 पर रही थी.
Gold Silver Rate Today 29 October 2021: दिवाली (Diwali 2021) और धनतेरस (Dhanteras 2021) से पहले लोगों के बीच सोना-चांदी की खरीदारी को लेकर उत्साह नजर आ रहा है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के रेट के मुताबिक, आज ( शुक्रवार) 29 अक्टूबर 2021 को सुबह 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 47,927 रही, जबकि 28 अक्टूबर शाम में सोने की कीमत 48,066 थी. वहीं 999 शुद्धता वाली प्रति किलो चांदी की कीमत आज (शुक्रवार) सुबह 64,099 रही, जबकि ये कल शाम (28 अक्टूबर 2021 शाम) 64,744 पर बंद हुई थी.

India-China Export: भारत ने किया कमाल... चीन को निर्यात में 67% की उछाल, ड्रैगन को भेजी गईं ये चीजें
भारत एक्सपोर्ट सेक्टर में तरक्की हासिल कर रहा है. अमेरिका के साथ ही चीन को भी भारत ने बहुत से समान भेजे हैं. दिसंबर महीने में भारत ने चीन को 67 फीसदी ज्यादा एक्सपोर्ट किया है.












