
Gold Rates: 63 रुपये में मिलता था 10 ग्राम सोना, अब 1 लाख के पार... जानिए 1947 में क्या थी कीमत?
AajTak
सोने की कीमत में उछाल की एक बड़ी वजह जियो-पॉलिटिकल टेंशन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ वॉर रहा है. जिससे दुनिया में मंदी आने की आशंका बढ़ी. ऐसे वक्त में देश और व्यक्तिगत तौर पर गोल्ड की खूब खरीदारी हुई है. इसके अलावा, डॉलर के कमजोर होने पर भी सोने को सपोर्ट मिला है.
10 ग्राम सोने की कीमत अब 100000 लाख रुपये के पार पहुंच चुकी है. मंगलवार को इतिहास रचते हुए 24 कैरेट गोल्ड सर्राफा बाजार में 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया. वहीं MCX पर सोने की वैल्यू 99000 रुपये के पार था. आज भले ही सोना 1 लाख रुपये के पार पहुंच चुका है, लेकिन कभी ये सिर्फ 63 रुपये में भी मिल रहा था. आइए जानते हैं सोने के भाव में कब-कब बढ़ोतरी हुई.
सोने की कीमत में उछाल की एक बड़ी वजह जियो-पॉलिटिकल टेंशन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का टैरिफ वॉर रहा है. जिससे दुनिया में मंदी आने की आशंका बढ़ी. ऐसे वक्त में देश और व्यक्तिगत तौर पर गोल्ड (Gold) की खूब खरीदारी हुई है. इसके अलावा, डॉलर के कमजोर होने पर भी सोने को सपोर्ट मिला है.
दरअसल, सोना को संकट का साथी कहा जाता है. जब आर्थिक संकट की स्थिति बनती है, तो दुनिया भर के केंद्रीय बैंक सोने की खरीदारी शुरू कर देते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है. 1964 के दौरान भारत में 10 ग्राम सोने की कीमत सिर्फ 63 रुपये थी. लेकिन आज गोल्ड की कीमतें 100000 रुपये के को पार कर चुकी है.
आजादी के समय गोल्ड की कीमत साल 1947, यानी जिस साल भारत आजाद हुआ था. इंडियन पोस्ट गोल्ड कॉइन सर्विसेज से मिली जानकारी के मुताबिक, उस वक्त 10 ग्राम सोने की कीमत 88.62 रुपये थी. इसके बाद से सोने की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी शुरू हुई.
पिछले 5 साल में ऐसे बढ़ा सोना सोने की कीमतों में बीते पांच साल में आए बदलाव पर नजर डालें, तो साल 2020 से अब तक इसकी कीमत करीब दोगुनी हो गई है. जी हां, साल 2020 में 10 ग्राम सोने का भाव 50,151 रुपये था और अब अप्रैल 2025 में ये 1 लाख के पार पहुंच गया है. इस बीच मार्च 2023 में Gold ने 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम का लेवल पार किया था और फिर अप्रैल 2024 में ये 70,000 रुपये पर पहुंचा था. इस साल 2025 में अब तक सोने ने 32 फीसदी का रिटर्न दिया है.













