
Go First को खरीदने के लिए Spicejet के प्रमोटर ने लगाई बोली, तूफानी तेजी से भागे शेयर!
AajTak
शुक्रवार को BSE पर स्पाइसजेट के शेयर (Spicejet Share) 13% बढ़कर 71.90 रुपये पर पहुंच गए. साथ ही एयरलाइन का मार्केट कैप बढ़कर 4,858 करोड़ रुपये हो गया.
SpiceJet के चेयरमैन अजय सिंह और बिजी बी एयरवेज प्राइवेट लिमिटेड (Busy Bee Airways Private Limited) ने मिलकर दिवालिया हो चुकी एयरलाइन गोफर्स्ट को खरीदने के लिए बोली जमा की है. इस खबर के आते ही Spicejet के शेयरों में तूफानी तेजी देखी गई. शुक्रवार को BSE पर स्पाइसजेट के शेयर (Spicejet Share) 13% बढ़कर 71.90 रुपये पर पहुंच गए. साथ ही एयरलाइन का मार्केट कैप बढ़कर 4,858 करोड़ रुपये हो गया.
स्पाइसजेट ने कहा कि बोली स्पाइसजेट के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजय सिंह (Ajay Singh) ने बिजी बी एयरवेज प्राइवेट लिमिटेड के साथ अपनी व्यक्तिगत क्षमता के आधार पर जमा किया है. एयरलाइन ने आगे कहा कि नई एयरलाइन को चलाने के लिए स्पाइजेट आवश्यक कर्मचारी, सर्विस और अन्य इंडस्ट्री चीजों को प्रोवाइड कराएगी. स्पाइसजेट ने कहा कि इससे दोनों कंपनियों के बीच तालमेल बेहतर होने की उम्मीद है. साथ ही लागत में सुधार, रेवेन्यू बढ़ाने और बाजार में मजबूत स्थिति पैदा होगी.
गोफर्स्ट में अपार संभावनाएं: अजय सिंह दूसरी ओर, स्पाइसजेट के अजय सिंह ने कहा कि मेरा विश्वास है कि गोफर्स्ट में अपार संभावनाएं हैं और इसे स्पाइसजेट के साथ काम करने पर मजबूत स्थिति में खड़ा किया जा सकता है. साथ ही घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विमानक बाजार में मजबूत स्थिति बन सकती है.
स्पाइसजेट के शेयर 13 फीसदी तक चढ़े शुक्रवार को स्पाइसजेट के शेयरों में शानदार तेजी देखी गई. कंपनी के कुल 248.61 लाख शेयरों ने बीएसई पर 174.02 करोड़ रुपये का कारोबार किया. बीएसई पर स्पाइसजेट का स्टॉक 11.28% बढ़कर 70.81 रुपये पर बंद हुआ.
गोफर्स्ट पर कितना कर्ज मई 2023 में गोफर्स्ट ने दिवालियापन के लिए अप्लाई किया था. कंपनी ने कहा था कि वह अपने फाइनेंशियल खर्चों को मैनेज नहीं कर पा रही है और उसपर आर्थिक दबाव बढ़ रहा है. एयरलाइन के पास कैश की समस्या होने के कारण उसने अपने आधा से ज्यादा फ्लाइट को बंद कर दिया था. उस समय एयरलाइन पर पांच बैंकों का 6,500 करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्ज था. कर्ज देने वाले बैंकों में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईडीबीआई बैंक, एक्सिस बैंक और डॉयचे बैंक शामिल हैं.













