
GDP को लेकर बोले RBI गवर्नर, बताया किस रफ्तार से आगे बढ़ेगी इंडियन इकोनॉमी
AajTak
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने भी चिंता जाहिर की. फाइनेंशियल ईयर की पहली एमपीसी बैठक के नतीजों का ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि नए कारोबारी साल 2026 की शुरुआत चुनौतियों के साथ हुई है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर का असर दुनियाभर पर देखने को मिल रहा है और ट्रेड वॉर की शुरुआत सी हो गई है. इसे लेकर बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने भी चिंता जाहिर की. फाइनेंशियल ईयर की पहली एमपीसी बैठक के नतीजों का ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि नए कारोबारी साल 2026 की शुरुआत चुनौतियों के साथ हुई है, इसके बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) ग्रोथ कर रही है. हालांकि, आरबीआई ने ग्लोबल इकोनॉमिक टेंशन के चलते भारत के जीडीपी ग्रोथ (India GDP Growth) के अनुमान को घटाया और इसे 6.5 फीसदी कर दिया है.













