
Friendship Day 2025: जिगरी यार हैं ये बॉलीवुड हसीनाएं, सालों से कायम अटूट रिश्ता, दोस्ती की पेश की मिसाल
AajTak
हर किसी की लाइफ में दोस्त बेहद खास होते हैं. इसी कड़ी में 3 अगस्त (रविवार) को देशभर में फ्रेंडशिप डे मनाया जा रहा है. आइए जानते हैं बॉलीवुड की सबसे मशहूर बेस्ट फ्रेंड्स जोड़ियों के बारे में...
हर किसी की लाइफ में दोस्त बेहद खास होते हैं. इसी कड़ी में 3 अगस्त (रविवार) को देशभर में फ्रेंडशिप डे मनाया जा रहा है. बॉलीवुड में भी दोस्ती को लेकर तो कई फिल्में बनी हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हम सभी की तरह बॉलीवुड सेलेब्स के भी कुछ खास दोस्त हैं, जिनके साथ वो हर चीज शेयर करते है. हर किसी की तरह ये सेलेब्स भी अपने दोस्तों से लड़ते हैं और फिर दोबारा एक भी हो जाते हैं. आइए जानते हैं बॉलीवुड की सबसे मशहूर बेस्ट फ्रेंड्स जोड़ियों के बारे में...
शनाया, सुहाना, नव्या और अनन्या बॉलीवुड की युवा ब्रिगेड में अगर किसी गर्ल गैंग की दोस्ती सबसे ज्यादा रियल लगती है तो वो शनाया, सुहाना, नव्या और अनन्या की है. इनकी दोस्ती सिर्फ फोटोज-पार्टीज तक सीमित नहीं है, बल्कि ये चारों बचपन से आज तक साथ हैं और खास बॉन्डिंग शेयर करती हैं. चारों एक दूसरे को चीयर करती हैं.
हुमा कुरैशी और सोनाक्षी सिन्हा बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी और सोनाक्षी सिन्हा की दोस्ती किसी से छुपी नहीं है. दोनों ही काफी लंबे समय से बेस्ट फ्रेंड हैं. इसका उदाहरण तब देखने को मिला जब सोनाक्षी की शादी में हुमा हर फंक्शन में आगे रहीं. बता दें कि दोनों की पहली मुलाकात साल 2017 में हुई थी, और अब दोनों की दोस्ती गहरी हो चुकी है.

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












