
Exclusive: 'कोने में जाकर रोने नहीं वाली', बोलीं भूमि पेडनेकर, शेयर की 10 साल की ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी
AajTak
भूमि पेडनेकर ने इंडिया टुडे संग बातचीत में अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर बात की और बताया कि इसकी हिम्मत उन्हें उनके बचपन से मिलती है. वो बचपन में जब भी किसी को बताती थीं कि वो हीरोइन बनना चाहती हैं. तो उन्हें खूब बुली किया जाता था.
बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शिरकत की. उन्होंने अपने बिजनेस ब्रांड से लेकर अपने करियर, ट्रांसफॉर्मेशन, बुली किए जाने और फैशन सेंस पर बात की. भूमि ने बताया कि जिंदगी में चाहे कुछ भी हो, वो कभी रुकने नहीं वाली हैं, उन्हें जितना भी ट्रोल किया जाएगा वो उतना ही आगे बढ़ेंगी. उन्होंने अपनी दस साल की जर्नी से यही सीखा है.
कैसी रही 10 साल की जर्नी?
भूमि ने कहा कि मैं बता नहीं सकती कि दस साल बाद भी 'दम लगा के हईशा' का क्या इम्पैक्ट रहा है. दस सालों पहले, जब मैंने एक ट्रेनर के तौर पर करियर की शुरुआत की थी, तब मेरी आंखों में सपने थे, अलग उड़ान भरने की ख्वाहिश थी. मैं हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की हीरोइन बनना चाहती थी. मैंने वो किया भी. मैं अपनी पहचान तलाश रही थी. अब मैं एक वजह खोज रही हूं, एक शख्सियत के तौर पर. 'दम लगा के हईशा' ने लोगों को असल में आवाज दी थी. ये मेरी जर्नी रही है.
'चाहे वो टॉयलेट एक प्रेम कथा हो जो औरतों के सम्मान की बात करती है, सोन चिड़िया जो जेंडर समानता की बात करती है, बधाई दो- जो अलग कम्यूनिटी की बात करती है, और भक्षक जो एथिकल जर्नलिज्म और चाइल्ड राइट्स की बात करती है. मैंने बहुत पावरफुल रोल्स निभाए हैं.'
कंवेशनल लुक्स ना होने के बावजूद बनी एक्ट्रेस, कैसे?
भूमि बोलीं- मैं कंवेशनल नहीं थी लेकिन फिर भी मेरे अंदर हिम्मत आई हीरोइन बनने की क्योंकि जब भी मैंने अपने आसपास लोगों को कहा कि मैं हीरोइन बनना चाहती हूं और मेरा मजाक उड़ाया गया. उस चीज ने मुझे ज्यादा चैलेंज किया. मैं बचपन से वो सब बातें सुनती आ रही हूं. इसी से मुझे हिम्मत मिली है. बल्कि आज भी वो ताने मेरे अंदर की आग को जलाती हैं कि अब तो मैं कर के दिखाऊंगी. मुझे रोक सको तो रोक लो.

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












