
Emmy Awards: दिलजीत दोसांझ Emmy के लिए नॉमिनेट, 'चमकीला' भी लिस्ट में
AajTak
एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ को फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' के लिए प्रतिष्ठित इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेशन मिला है. जो वैश्विक मंच पर भारतीय सिनेमा के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है.
इंटरनेशनल एमी अवार्डस के लिए नॉमिनेशन का ऐलान हो गया है. एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ बेस्ट एक्टर के लिए नॉमिनेशन हासिल किया है. ये नॉमिनेशन उन्हें उनकी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म चमकीला के लिए मिला है. इस फिल्म को इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया था.
बता दें कि फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' 2024 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ के अलावा परिणीति चोपड़ा भी नजर आईं थीं. इस फिल्म में पंजाब के फेमस सिंगर चमकीला की लाइफ, संघर्ष और उनकी हत्या की कहानी को दिखाया गया था. इसके अलावा फिल्म में ए आर रहमान ने म्यूजिक दिया था.
फिल्म चमकीला को भी नॉमिनेशन वहीं भारत का दूसरा नॉमिनेशन भी फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' के लिए मिला है. टीवी फिल्म श्रेणी में चमकीला ने जगह बनाई है. इस तरह दिलजीत दोसांझ और उनल की फिल्म ने बड़ी उपलब्धि है.
अमर सिंह चमकीला कौन थे? 21 जुलाई 1960 को जन्मे अमर सिंह चमकीला को बचपन से ही गाने का शौक था. उन्होंने एक कपड़ा मिल में काम किया और इस दौरान गाने भी लिखे. उन्होंने कम उम्र में ही गाना शुरू कर दिया था और 1980 में "ताकुए ते ताकुआ" गाने से उन्हें फेम मिला. पंजाब में वह चमकीला के नाम से फेमस हुए.

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












