
Do you wanna Partner Trailer: शराब बेचने निकलीं तमन्ना-डायना, मजेदार है कहानी, इस दिन होगी रिलीज
AajTak
एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी की नई वेब सीरीज 'डू यू वाना पार्टनर' का ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसमें दोनों अपना खुद का बिजनेस शुरू करती नजर आएंगी. हालांकि इस कोशिश में उनकी मुसीबतें भी बढ़ेंगी.
बॉलीवुड की तरफ से एक नई वेब सीरीज 'डू यू वाना पार्टनर' आ रही है जिसमें एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी नजर आएंगी. हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसमें सीरीज की कहानी और कास्ट से रूबरू कराया गया. तमन्ना और डायना की वेब सीरीज को करण जौहर, आदर पूनावाला और अपूर्व मेहता ने प्रोड्यूस किया है.
क्या होगी 'डू यू वाना पार्टनर' की कहानी?
तमन्ना और डायना की वेब सीरीज 'डू यू वाना पार्टनर' दो ऐसे दोस्तों की कहानी बताती है जो खुद शराब का बिजनेस शुरू करना चाहती हैं. जिसमें उनके साथ एक साथी भी होता है जो उनकी शराब बनाने में मदद करता है. लेकिन किसी भी चीज का बिजनेस शुरू करने से पहले कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. तमन्ना और डायना के सामने भी कई चुनौतियां नजर आती हैं.
उन्हें बिजनेस के नाम से लेकर पैसों की भी जरूरत होती है जिसके लिए वो कुछ गलत लोगों से हाथ भी मिला लेती हैं. जैसे गैंग्सटर और इसी कोशिश में उनकी मुसीबतें और बढ़ जाती हैं. वहीं हर बिजनेस में एक कॉम्पिटीशन भी होता है जो दूसरे को रास्ते से हटाने का काम करता है. अब क्या तमन्ना और डायना अपना बिजनेस सक्सेसफुली शुरू कर पाएंगी? यही इस वेब सीरीज की कहानी हो सकती हैं.
यहां देखें ट्रेलर:
कॉमेडी और ट्रैजेडी का होगा मिश्रण?













