
Dhanteras 2022: पिछले 5 धनतेरस पर थे सोने के ये भाव, इस साल 50 हजार के करीब
AajTak
इस साल धनतेरस का त्यौहार रविवार 23 अक्टूबर को पड़ रहा है. इस दिन लोग सोने-चांदी की खरीद को शुभ मानते हैं. यहां हम आपको आज बताने जा रहे हैं कि बीते 5 साल में धनतेरस के दिन सोने का भाव क्या रहा और इस साल सोना कितने रुपये का रहने की संभावना है.
धनतेरस का त्यौहार नजदीक है. रविवार 23 अक्टूबर को मनाई जाने वाली धनतेरस पर बाजार में जमकर सोने-चांदी की खरीदारी होने की उम्मीद है. वैसे भी इस दिन बहुमूल्य धातु की खरीद करना शुभ माना जाता है, तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि बीते 5 साल में धनतेरस के दिन सोने का भाव क्या रहा? इस साल सोना 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास है, ऐसे में सोना धनतेरस के दिन कितने रुपये तक जाने की संभावना है.
2016 की धनतेरस
साल 2016 में धनतेरस का त्यौहार 28 अक्टूबर 2016 को मनाया गया था. इस दिन 24 कैरेट के सोने का भाव 29,900 रुपये के करीब था. अगले साल यानी 2017 में सोने के भाव में मामूली गिरावट दर्ज की गई.
2017 की धनतेरस 17 अक्टूबर को थी. इस दिन सोने का भाव 29,600 रुपये के आसपास था. ये 24 कैरेट सोने यानी 99.9% शुद्धता वाले सोने का भाव था.
2019 में बढ़े दाम
इसके बाद 2018 में धनतेरस 5 नवंबर की थी. इस दिन सोने का भाव 32,600 रुपये से ऊपर रहे थे. ये सोने में आई तेज बढ़त रही और 2019 में सोना भाव एकदम से और चढ़ गया.

India-China Export: भारत ने किया कमाल... चीन को निर्यात में 67% की उछाल, ड्रैगन को भेजी गईं ये चीजें
भारत एक्सपोर्ट सेक्टर में तरक्की हासिल कर रहा है. अमेरिका के साथ ही चीन को भी भारत ने बहुत से समान भेजे हैं. दिसंबर महीने में भारत ने चीन को 67 फीसदी ज्यादा एक्सपोर्ट किया है.












