
Cyrus Mistry car accident: एक्सीडेंट में साइरस मिस्त्री की मौत, कौन हैं मर्सिडीज चला रहीं अनाहिता?
AajTak
टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की रविवार को कार दुर्घटना में मौत हो गई. उनकी कार डॉ. अनाहिता पंडोले चला रही थीं. अनाहिता पेशे से स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं. कार में कुल चार लोग सवार थे, जिसमें पीछे की सीट पर साइरस मिस्त्री और जहांगीर पंडोले बैठे थे. जिनकी दुर्घटना में मौत हो गई थी. कार अनाहिता चला रही थीं. अनाहित फिलहाल अस्पताल में हैं.
टाटा संस (Tata Sons) के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) की रविवार को कार दुर्घटना में हुई मौत से पूरा देश दंग है. शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने पुष्टि की है कि साइरस मिस्त्री जिस सिल्वर रंग की मर्सिडीज में सवार थे, उसे अनाहिता पंडोले (Anahita Pandole) चला रही थीं. कार में कुल चार लोग सवार थे, जिसमें साइरस मिस्त्री और जहांगीर पंडोले पीछे बैठे हुए थे.
पुलिस के मुताबिक, पीछे बैठे दोनों लोगों ने सीट बेल्ट नहीं लगाई गई थी जबकि कार अनाहिता पंडोले चला रही थीं और उनके बगल में उनके पति डेरियस पंडोले बैठे थे.
इस घटना में साइरस मिस्त्री और जहांगीर की मौत हो गई है. जहांगीर, अनाहिता पंडोले के पति डेरियस के भाई थे. घटना में अनाहिता और उनके पति डेरियस पंडोले (60) भी घायल हुए हैं, जिन्हें बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया. दोनों गंभीर रूप से घायल हैं.
यह घटना रविवार को दोपहर लगभग तीन बजे मुंबई से 120 किलोमीटर दूर हुई. गुजरात के अहमदाबाद से मुंबई लौटते समय पालघर में उनकी लग्जरी कार डिवाइडर से टकरा गई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार की रफ्तार बहुत तेज थी और कार चला रही अनाहिता पंडोले ने दूसरी कार को ओवरटेक करने की कोशिश की, जिस चक्कर में कार डिवाइडर से टकरा गई.
कौन हैं अनाहित पंडोले?
55 साल की अनाहिता पंडोले मुंबई की जानी-मानी स्त्री रोग विशेषज्ञ (gynecologist) हैं. वह मुंबई के बीच कैंड हॉस्पिटल में प्रैक्टिस करती हैं. उन्हें कुल 32 सालों का अनुभव है और स्पेशलिस्ट के तौर पर 25 सालों का अनुभव है.













