
Boycott Turkey: तुर्की को Pak प्रेम पड़ेगा भारी... तगड़ी चोट देने की तैयारी, भारत ने बनाया ये प्लान!
AajTak
Boycott Turkey: पाकिस्तान का साथ देना तुर्किए को भारी पड़ता नजर आ रहा है. भारत में बायकॉट तुर्की की मुहिम तेज हो गई है और इसका असर भी दिखने लगा है. एक ओर जहां व्यापारियों ने Turkish Apple का बहिष्कार शुरू किया है, तो ट्रैवल प्लेटफॉर्मों ने तुर्की, अजरबैजान की यात्रा न करने की अपील की है.
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर (Indo-PAK Ceasefire) जरूर हो गया है, लेकिन महज बीते कुछ दिनों तक India-Pakistan Tension के बीच तुर्की (Turkey) खासा सुर्खियों में रहा और उसका PAK प्रेम खुलकर सामने आ गया. भारत पर हमले के दौरान जो ड्रोन भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम के जरिए मार गिराए गए, वो भी तुर्की (Turkish Drone) के बने थे. अब सीजफायर के बाद पाकिस्तान के इस दोस्त के खिलाफ भारत में विरोध शुरू हो गया है और BOYCOTT TURKEY मुहिम जोर पकड़ने लगी है. इसका असर उसके अरबों डॉलर के कारोबार पर पड़ने वाला है. आइए जानते हैं कि भारत में उसका कितना बड़ा कारोबार है और कैसे भारतीय विरोध उसकी कमर तोड़ने वाला साबित होगा?
Turkey के खिलाफ बायकॉट मुहिम तेज भारत और तुर्की के बीच आर्थिक संबंधों के बावजूद राष्ट्रपति एर्दोआन के नेतृत्व में Turkey कश्मीर के मुद्दे को लेकर हमेशा से ही पाकिस्तान का समर्थन करता नजर आया है और इस बार भी पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद भारतीय एयर स्ट्राइक से शुरू हुए संघर्ष के दौरान भी उसका यही रवैया देखने को मिला. यहां तक कि बीते दिनों भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर हुए हमले में सामने आया कि Pakistan की ओर से भारत में Turkish Drone से हमले किए गए.
इसके खिलाफ भारत में जबरदस्त गुस्सा देखने को मिल रहा है और बायकॉट तुर्किए मुहिम तेज हो गई है. इसका असर भी दिखा है, जहां व्यापारियों ने तुर्की से सेब (Turkish Apple) खरीदना बंद कर दिया है, तो काफी हद तक पर्यटन पर निर्भर तुर्की के लिए कई ट्रैवल एजेंसियों ने भी ट्रैवल पैकेज रद्द कर दिए हैं. ट्रैवल प्लेटफॉर्म ईजमायट्रिप (EaseMyTrip) ने तो 'Nation First, Business After' का नारा बुलंद किया है और यात्रियों को पाकिस्तान का समर्थन करने वाले देशों की यात्रा न करने की सलाह दी है.
भारत-तुर्की के बीच बड़ा है कारोबार भारत और तुर्की बड़े ट्रेड पार्टनर (India-Turkey Trade Partner) हैं. इसका अंदाजा दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार के आंकड़ों को देखकर लगाया जा सकता है. आयात और निर्यात के आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022-23 में India-Turkey Trade 13.8 अरब डॉलर के आस-पास रहा था और इसके अगले वित्त वर्ष यानी 2023-24 में ये कुल 10.43 अरब डॉलर रहा था, जिसमें निर्यात 6.65 अरब डॉलर और आयात 3.78 अरब डॉलर का था. यही नहीं तुर्की ने भारत में बड़ा निवेश भी किया है. अप्रैल 2000 से दिसंबर 2023 तक कुल FDI 227.5 मिलियन डॉलर रहा है, तो दूसरी ओर भारतीय कंपनियों ने अगस्त 2000 से मार्च 2024 के बीच तुर्की में करीब 200 मिलियन डॉलर का इन्वेस्टमेंट किया.
भारत में धड़ल्ले से बिकते हैं तुर्की के सामन अगर बात करें भारतीय मार्केट में मौजूद तुर्किए के बड़े-बड़े ब्रांड्स के बारे में, तो इनकी लिस्ट लंबी है. फर्नीचर से लेकर पर्सनल केयर तक, होम अप्लायंस से लेकर सेब बेचे जा रहे हैं. तुर्की कालीन, तुर्किए फर्नीचर, टर्किश चीनी मिट्टी की चीजें, बुना हुआ कपड़ा, सिरेमिक टाइल्स, चेरी, ड्राय फ्रूट्स, ऑलिव ऑयल के लिए भारत एक बड़ा बाजार है.
भारत में मौजूद प्रमुख टर्किश ब्रांड्स की लिस्ट देखें, तो इसमें Konfor Furniture, होम अप्लायंसेस से जुड़ीं Beko Appliances, Arçelik, Vestel, फूड सेक्टर में Godiva, Ülker, Turkish Delight, Çaykur समेत अन्य, फैशन से जुड़ीं Trendyol, LC Waikiki, Mavi, DeFacto, Sarar के प्रोडक्ट्स शामिल हैं. इसके अलावा तुर्किए के स्किनकेयर और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स ब्रांड, फार्मासी, बायाब्लास, कास्मेड की भारतीय उपभोक्ताओं में खासी डिमांड है.













