
Border 2: 'तुमने बढ़िया किया-फिल्म चलेगी', वॉर हीरो मेजर होशियार सिंह दहिया की पत्नी ने वरुण धवन को दिया आशीर्वाद, हुए भावुक
AajTak
बॉर्डर 2 को लेकर वरुण धवन लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. सोशल मीडिया पर जहां उन्हें एक्टिंग को लेकर ट्रोल किया जा रहा है तो इसी बीच वॉर हीरो मेजर होशियार सिंह दहिया की पत्नी ने वरुण धवन की तारीफ की और उन्हें आशीर्वाद भी दिया. वरुण से मेजर होशियार सिंह की पत्नी ने क्या कहा? आइए जानते हैं...
इस साल की मच-अवेटेड फिल्म 'बॉर्डर 2' को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट और क्रेज है. बॉर्डर 2 गणतंत्र दिवस से पहले 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. देशभक्ति की भावना से भरपूर फिल्म में सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी समेत कई एक्टर्स नजर आने वाले हैं. मगर फिल्म की रिलीज से पहले वरुण को एक खास शख्सियत का आशीर्वाद मिल गया है, जिसके बाद वो थोड़े भावुक हो गए.
वरुण को मिली तारीफ
दरअसल, बॉर्डर 2 में वरुण धवन वॉर हीरो शहीद मेजर होशियार सिंह दहिया के किरदार में दिखाई देने वाले हैं. फिल्म रिलीज से पहले वरुण एक प्रमोशनल इवेंट में शहीद मेजर होशियार सिंह की पत्नी से मिले, जिन्होंने न सिर्फ वरुण की तारीफ की बल्कि उन्हें आशीर्वाद भी दिया.
मेजर होशियार सिंह की पत्नी संग वरुण धवन की खास मुलाकात के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में मेजर होशियार सिंह की पत्नी वरुण की तारीफ करती दिखीं.
वरुण ने मेजर होशियार सिंह की पत्नी से पूछा- आपको काम ठीक लगा, अच्छा लगा? इसपर उन्होंने कहा- तुमने बहुत बढ़िया किया. शाबाश. फिल्म बहुत अच्छी चलेगी. फिर उन्होंने वरुण के सिर पर हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद भी दिया. वरुण इस दौरान हाथ जोड़कर मेजर होशियार सिंह की पत्नी के सामने खड़े रहे. वरुण ने जिस तरह मेजर होशियार सिंह की पत्नी का सम्मान किया वो फैंस को काफी पसंद आया. फैंस वरुण के संस्कारों की तारीफ कर रहे हैं.













