
'मैं ड्राइवर था, 3 साल...', मनोज तिवारी को याद आए मुश्किल दिन, पवन सिंह ने भी देखी गरीबी, सुनकर चौंके कपिल शर्मा
AajTak
भोजपुरी केे दिग्गज अभिनेता मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव और पवन सिंह ने कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में खूब रंग जमाया. भोजपुरी गानों पर डांस करने से लेकर जोक्स क्रैक करने तक, सभी ने अपने खास अंदाज से फैंस का दिल जीत लिया. इस दौरान मनोज तिवारी और पवन सिंह ने फैंस संग अपनी जर्नी भी शेयर की.
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में इस बार कॉमेडी के साथ भोजपुरी तड़का लगा. भोजपुरी इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार पवन सिंह, मनोज तिवारी और दिनेश लाल यादव ने शो में चार चांद लगाए. तीनों स्टार्स ने कपिल संग मिलकर खूब मस्ती-मजाक भी किया. लेकिन हंसी के माहौल के बीच मनोज तिवारी और पवन सिंह अपने मुश्किल दिनों को याद करते भी दिखे, जिसके बाद एक पल के लिए सेट पर सन्नाटा पसर गया था.
मुश्किल दिनों पर क्या बोले मनोज तिवारी
भोजपुरी इंडस्ट्री के तीनों दिग्गज सितारों ने कपिल के शो में भोजपुरी गानों पर जामकर डांस किया. तीनों ने फैंस संग अपनी इंस्पायरिंग जर्नी भी शेयर की. बातचीत के दौरान दिनेश लाल यादव ने मनोज तिवारी को लेकर बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि एक्टर के सभी ड्राइवर्स के नाम भोजपुरी के टॉप एक्टर्स के नाम से इंस्पायर्ड होते हैं. किसी ड्राइवर का नाम रवि है, किसी का पवन तो किसी का दिनेश.
इस बारे में बात करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आता कि लोग ड्राइवर के काम को छोटा क्यों समझते हैं? मनोज तिवारी ने कहा कि वो सभी के लिए ये प्रार्थना करना चाहेंगे कि कोई किसी काम को छोटा न समझे.
अपने स्ट्रगल के मुश्किल दिनों को याद करते हुए मनोज तिवारी आगे बोले- मैं भी ड्राइवर रहा हूं अपनी जिंदगी में. मैंने तीन साल ड्राइविंग करके पढ़ाई की है. मैं मानता हूं, जो भी लोग काम को छोटा समझते हैं. काम भी उन्हें एक दिन अपने सामने छोटा समझने लगता है.













