
बेस्ट फ्रेंड नदीम संग नजदीकियों की चर्चा, माही पर उठी उंगली तो भड़कीं अंकिता, बोलीं- कोई हक नहीं...
AajTak
माही विज और जय भानुशाली के अलग होने के बाद ट्रोलिंग तेज हो गई है. माही के सपोर्ट में उतरीं अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया पर ट्रोल्स को करारा जवाब दिया. जानिए पूरा मामला.
माही विज और जय भानुशाली ने जबसे यह जाहिर किया है कि दोनों अब अलग हो चुके हैं, वो लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो रहे हैं. कभी अपनी इंस्टा स्टोरीज को लेकर माही पर निशाना साधा जाता है, तो कभी जय के एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर की चर्चा की जाती है. हाल ही में माही के अपने दोस्त नदीम के लिए एक इमोशनल पोस्ट पर भी सवाल खड़े किए गए.
माही के सपोर्ट में बोलीं अंकिता
माही पर इस तरह से सरेआम उंगली उठाए जाने से एक्ट्रेस दोस्त अंकिता लोखंडे का गुस्सा भड़क उठा है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया है. अंकिता का कहना है कि वो सालों से जय-माही को जानती हैं, वहीं वो नदीम से भी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. इनका रिश्ता कैसा है, क्या है, इसपर किसी को सवाल उठाने का हक नहीं है.
अपनी इंस्टा स्टोरी में अंकिता लिखती हैं- मैं यह बात एक सेलिब्रिटी के तौर पर नहीं, बल्कि एक दोस्त के तौर पर कह रही हूं. माही और नदीम के रिश्ते को लेकर जो बातें हो रही हैं, उनसे मैं बहुत परेशान हूं. मैं माही को जानती हूं, नदीम को जानती हूं और उन्हें बहुत अच्छे से जानती हूं.
'मुझे यह साफ-साफ कहना जरूरी लगा कि- नदीम माही और जय के लिए एक मजबूत सहारा हैं और तारा के लिए एक अच्छे पिता हैं. बस, इतना ही. इसमें कुछ और नहीं है. कुछ रिश्ते इज्जत, प्यार और भरोसे पर टिके होते हैं, और बाहर वालों को उन्हें जज करने का कोई हक नहीं होता.'
अंकिता ने सुनाई खरी-खरी













