
Bitcoin समेत सभी क्रिप्टोकरेंसी में भूचाल, 24 घंटे में 17% तक टूटे
AajTak
El Salvador में बिटक्वाइन को लीगल बना दिया गया है, जिसका लोग विरोध कर रहे हैं. लोग बिटक्वाइन को लीगल टेंडर बनाने का विरोध कर रहे हैं. ये विरोध तब शुरू हुआ, जब बिटक्वाइन के पहले दिन के रोलआउट में ही तकनीकी खराबी आ गई.
El Salvador में बिटक्वाइन को लीगल बना दिया गया है, जिसका लोग विरोध कर रहे हैं. लोग बिटक्वाइन को लीगल टेंडर बनाने का विरोध कर रहे हैं. ये विरोध तब शुरू हुआ, जब बिटक्वाइन के पहले दिन के रोलआउट में ही तकनीकी खराबी आ गई. El Salvador में बिटक्वाइन के विरोध के बीच पिछले 24 घंटे में क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में 17% तक की गिरावट आई है. इस दौरान बिटक्वाइन की कीमतों में 11.64 फीसदी की गिरावट आई है. इसका भाव अब 46,434 डॉलर पर पहुंच गया है. पिछले हफ्ते यह करेंसी 51 हजार डॉलर से ऊपर कारोबार कर रहा था. वहीं, बिनांस क्वाइन की कीमत 15.82 फीसदी गिरकर 422 डॉलर पर आ गई. वहीं इथेरियम 10.42% की गिरावट के साथ 3,522 डॉलर पर कारोबार कर रही है. कार्डानो 2.53 डॉलर पर कारोबार कर रही है. इसकी कीमत में 10.63% की गिरावट आई है. पिछले 24 घंटे में XRP की कीमत 16.89% गिरकर 1.14 डॉलर पर कारोबार कर रही है.More Related News













